वाराणसीः जिले के व्यापारियों ने बुधवार को धरना दिया. व्यापारी जिला जेल के बाहर मुख्य द्वार पर व्यापार मंडल के महामंत्री प्रमोद अग्रहरी के नेतृत्व में इकट्ठे हो गए. इसमें मुख्य रूप से हुकुलगंज व्यापार मंडल के सदस्य शामिल थे. व्यापारियों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की.
जेलर पर आरोप
व्यापारियों ने जिला जेल के जेलर पर परेशान करने का आरोप लगाया है. व्यापारियों के अनुसार जेलर जेल की दीवार से सटे 100 साल पुराने मकान की 300 स्क्वायर फुट की छत पर ढलाई का कार्य नहीं होने दे रहे और एनओसी मांग रहे हैं. अगल-बगल कई बहुमंजिला इमारतें बन गई हैं. इसकी कोई एनओसी उनके पास नहीं है.
रवैये से असंतुष्टि
व्यापार मंडल के महामंत्री प्रमोद अग्रहरी ने बताया कि यह धरना हम लोग जिला जेल के जेलर के रवैये से असंतुष्ट होकर दे रहे हैं. जिला जेल की दीवार से सटकर हुकुलगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष का लगभग 100 साल पुराना जर्जर मकान है. व्यापारी इस मकान की 300 स्क्वायर फुट की छत का निर्माण करवा रहे थे. इसे जिला जेल के जेलर ने रुकवा दिया और एनओसी की मांग करने लगे.
पुरानी रंजिश की बात
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिला जेल के जेलर ने कार्यक्षेत्र के बाहर जाकर यह काम रुकवाया है. प्रमोद अग्रहरी का कहना है कि निर्माण कराने वालों की सेनेटरी आइटम की दुकान है. कुछ दिन पहले जेलर वहां सामान लेने पहुंचे थे. उक्त सामान का पैसा मांगना जेलर साहब को नागवार गुजरा और वो सामान फेंककर देख लेने की बात कहते हुए चले गए थे. उसी के बाद निर्माण कार्य रुकवा दिया है. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाए वरना व्यापारी पूरे शहर में बंदी का एलान करेंगे.