वाराणसी: जी-20 देशों के सम्मेलन की मेजबानी कर रहे भारत में अलग-अलग जहां पर बैठकों का आयोजन हो रहा है. वाराणसी में अब तक जी-20 की दो बैठक हो चुकी है. अब तीसरी महत्वपूर्ण बैठक अगस्त में होने जा रही है. 17 से 20 अगस्त तक वाराणसी में आयोजित होने वाली इस बैठक को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. वाराणसी पहुंचे भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, मीता राजीव लोचन ने प्रस्तावित यूथ कानक्लेव के आयोजन की सोमवार को समीक्षा की.
17 से 20 अगस्त तक बनारस में यूथ कानक्लेव और 23 से 24 अगस्त तक कल्चरल समिट का आयोजन होना है. जिसके कार्यक्रम आईआईटी बीएचयू, रुद्राक्ष तथा टीएफसी में प्रस्तावित हैं. बैठक में लगभग कुल 570 लोगों को प्रतिभाग करना है. जिनके संबंध में उचित लाइजनिंग ऑफिसर की नियुक्ति करने, उनके स्वागत तथा उनके ठहरने की उचित व्यवस्था, महत्त्वपूर्ण स्थलों को दिखाने आदि के संबंध में मीता राजीव लोचन ने अधिकारियों के साथ चर्चा की.
बैठक में जिलाधिकारी ने पिछले जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रशासन के तरफ से की गई तैयारी, जैसे अतिथियों के एयरपोर्ट पर स्वागत, रास्ते में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत करने की बात केन्द्र के तरफ से आयी टीम के समक्ष रखा गया. केंद्रीय टीम ने उसी प्रोटोकोल को पुनः लागू करने पर सहमति जताई.