वाराणसी : बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुविधाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है. हाल ही में कुछ नए विमानों की उड़ान भी शुरू हुई है. जी-20 सम्मेलन में आए मेहमानों के लिए भी कई नई सुविधाएं शुरू की गई थी. एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है. इसके बावजूद एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे में इस बार यात्रियों की संख्या के लिहाज से एयरपोर्ट की रैंकिंग 20वें पायदान से खिसक कर 24वें पायदान पर पहुंच गई है. हालांकि यात्रियों की संख्या वाले जॉनर को छोड़ अन्य चीजों में रैंकिंग लगातार अच्छी हो रही है.
वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि हमें इसकी पूरी जानकारी नहीं है, फिर भी वाराणसी एयरपोर्ट पर वर्तमान समय में कैट-I प्रणाली का इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम लगा हुआ है. कोहरे के समय विमानों की आवागमन में काफी समस्या होती है. बीते साल ठंड में घने कोहरे के चलते दृश्यता कम हो जाने पर विमानों की लैंडिंग भी संभव नहीं हो सकी थी. उन्हें नजदीकी एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा था. ऐसे में यात्रियों की संख्या में थोड़ी कमी हुई. संभव है कि यात्रियों की दृष्टि से रैंकिंग घटी हो. हालांकि वाराणसी एयरपोर्ट पर कैट-III प्रणाली का आईएलएस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) स्थापित किया जाना है. ऐसे में भूमि की आवश्यकता है और वाराणसी एयरपोर्ट पर भूमि अधिग्रहण के लिए केंद्र और राज्य सरकार से बातचीत चल रही है.
निदेशक ने बताया कि एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की ओर से कराए जाने वाले एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे में वाराणसी एयरपोर्ट की रैंकिंग देश के हवाई अड्डों के साथ ही ग्लोबल स्तर पर लगातार बढ़ रही है. इससे पता चलता है कि एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी अच्छी सुविधा दी जा रही है. एयरपोर्ट पर दी जाने वाली सुविधाओं से यात्री संतुष्ट भी हैं.