उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पोस्ट ऑफिस की पहल, अब आधार कार्ड बनवाने के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान - पोस्ट आफिस की टीम बनवाएगी आधार कार्ड और कराएगी संशोधन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पोस्ट आफिस की ओर से विशेष अभियान शुरू किया गया है. अब लोगों को आधार कार्ड बनवाने या संशोधन के लिए परेशान नहीं होना होगा.

पोस्ट आफिस की ओर से विशेष अभियान
पोस्ट आफिस की ओर से विशेष अभियान

By

Published : Dec 18, 2020, 10:45 AM IST

वाराणसीःआधार कार्ड बनवाने को लेकर आमजन को हो रही परेशानियों के बाबत डाक विभाग ने विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है. अब आधार कार्ड बनवाने या उसमें संशोधन के लिए आमजन को परेशान नहीं होना पड़ेगा. जी हां, पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर 6 जिलों में 19 दिसंबर को डाकघरों में विशेष अभियान चलाया जाएगा. यहां आधार नामांकन अपडेशन का कार्य आसानी से किया जा सकेगा.

50 हजार में हो चुका संशोधन
पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि आमजन को हो रही परेशानियों को देखते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के 6 जनपदों में नया आधार बनाने व संशोधन के लिए शनिवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया के 129 डाकघर में चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पोस्ट ऑफिस में आधार सेवाओं का लाभ कोई भी ले सकता है. वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक 50 हज़ार लोगों का नामांकन में संशोधन किया जा चुका है. इसके पहले लॉकडाउन (कोरोना महामारी) के दौरान अनलॉक-5 होने से पहले 1 लाख 70 हज़ार से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन में संशोधन किया गया है.

निशुल्क बनाया जाएगा आधार कार्ड
पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों में नया आधार निशुल्क बनाया जाता है. डेमोग्राफिक संशोधन अर्थात नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता, मोबाइल, ईमेल में संशोधन के लिए 50 रुपए और बायोमेट्रिक संशोधन यानी फिंगरप्रिंट व फोटो में संशोधन के लिए 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा. यह अभियान वाराणसी के 46, गाजीपुर के 19, जौनपुर के 27, बलिया के 22, भदोही के 5, चंदौली जनपद के 10 डाकघरों में चलाया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details