वाराणसी:दी बनारस बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बार एसोसिएशन के सभागार में हुआ. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य न्यायाधीश ओमप्रकाश त्रिपाठी ने शपथ दिलाई.
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
वाराणसी:दी बनारस बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बार एसोसिएशन के सभागार में हुआ. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य न्यायाधीश ओमप्रकाश त्रिपाठी ने शपथ दिलाई.
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
मुख्य न्यायाधीश ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि न्याय दिलाना कोई पेशा नहीं बल्कि धर्म है. न्याय प्रक्रिया से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन करना जरूरी है. बेवजह हड़ताल करना समस्या का समाधान नहीं है. हम सारी समस्याओं का समाधान बार के पदाधिकारी और न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठकर करेंगे. कचहरी की कमियों को दूर करेंगे. कचहरी परिसर में छोटी- छोटी चीज़ों को लेकर अधिवक्ता हड़ताल कर देते हैं. ऐसे लोगों को वरिष्ठ अधिवक्ता और बार से बात करनी चाहिए. न्यायिक अधिकारियों से कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें. वादकारियों के प्रति कार्य करनें में अपना सौ प्रतिशत दे.
ये हैं नवनिर्वाचित पदाधिकारी
दी बनारस बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में शपथ लेने वालों में अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री विवेक कुमार सिंह और अशोक कुमार और प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने शपथ ली. उपाध्यक्ष 10 वर्ष से कम अनुभव के पद पर आशीष कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री (प्रकाशन) पद पर सुरेंद्र कुमार सेठ, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) पद पर राधेश्याम शर्मा (राधे), संयुक्त मंत्री (प्रशासन) पद पर सुनील कुमार मिश्रा और कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने शपथ ली.