उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस बार ऑनलाइन होगा प्रसिद्ध संकट मोचन संगीत समारोह

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वाराणसी में हर साल होने वाला प्रसिद्ध संकट मोचन संगीत समारोह इस बार ऑनलाइन होगा. इसकी जानकारी महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्रा ने दी. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस समारोह में शामिल होंगे.

ऑनलाइन होगा संकट मोचन संगीत समारोह
ऑनलाइन होगा संकट मोचन संगीत समारोह

By

Published : May 1, 2021, 2:10 PM IST

वाराणसी: मंदिरों की नगरी में प्रत्येक वर्ष होने वाला प्रसिद्ध संकट मोचन संगीत समारोह इस बार कोरोना वायरस के कारण ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होगा. 6 दिवसीय यह समारोह 1 मई से शुरू होकर 6 मई तक चलेगा. इसमें प्रतिदिन रात आठ बजे से देश भर के नामचीन कलाकार ऑनलाइन माध्यम से भगवान हनुमान की चरणों में संगीतरूपी हाजिरी लगाएंगे.

सोशल मीडिया के द्वारा दी जानकारी

संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्रा ने सोशल मीडिया के द्वारा 97वें संकट मोचन संगीत समारोह के ऑनलाइन आयोजन की जानकारी साझा की. कुछ दिन पहले संकट मोचन मंदिर के महंत कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.

इससे पहले दोनों ही माध्यम से आयोजित होता था कार्यक्रम

पिछले वर्ष मंदिर में सिर्फ 50 लोगों को प्रवेश की अनुमति थी, लेकिन बावजूद इसके इस समारोह की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई थी. ऑनलाइन माध्यम से देश-विदेश के 5.80 लाख लोगों के इंटरनेट के माध्यम से इस समारोह में भाग लेने की उम्मीद है.

पढ़ें: वाराणसी में एंबुलेंस चालकों की मनमानी पर लगेगी रोक, निजी अस्पतालों से जवाब-तलब

पहले दिन इन कलाकारों की होगी प्रस्तुति

पहले दिन के कार्यक्रम में गणेश प्रसाद मिश्र गायन, श्रीराम प्रभन्न भट्टाचार्य हैदराबाद से सितार, अतुल शंकर वाराणसी से बांसुरी, सुखदेव प्रसाद मिश्र वाराणसी से वायलिन की प्रस्तुति देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details