वाराणसी: मंदिरों की नगरी में प्रत्येक वर्ष होने वाला प्रसिद्ध संकट मोचन संगीत समारोह इस बार कोरोना वायरस के कारण ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होगा. 6 दिवसीय यह समारोह 1 मई से शुरू होकर 6 मई तक चलेगा. इसमें प्रतिदिन रात आठ बजे से देश भर के नामचीन कलाकार ऑनलाइन माध्यम से भगवान हनुमान की चरणों में संगीतरूपी हाजिरी लगाएंगे.
सोशल मीडिया के द्वारा दी जानकारी
संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्रा ने सोशल मीडिया के द्वारा 97वें संकट मोचन संगीत समारोह के ऑनलाइन आयोजन की जानकारी साझा की. कुछ दिन पहले संकट मोचन मंदिर के महंत कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.
इससे पहले दोनों ही माध्यम से आयोजित होता था कार्यक्रम