वाराणसीः महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के कुलपतियों का 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने को है. इसे देखते हुए दोनों विश्वविद्यालयों के लिए नए कुलपति की तलाश की जा रही है.
इन विश्विद्यालयों के कुलपति नही ले सकेंगे नीतिगत फ़ैसले, जाने क्यों - महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के कुलपतियों का 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने को है. इसे देखते हुए दोनों विश्वविद्यालयों के लिए नए कुलपति की तलाश की जा रही है.
बस तीन माह की बची है सेवा
बता दें कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर टीएन सिंह का 3 वर्ष का कार्यकाल 23 मई को और संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर राजाराम शुक्ल का कार्यकाल 3 मई को पूरा हो रहा है. ऐसे में दोनों विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यकाल सिर्फ 3 माह का है.
ये भी पढ़ेंःBHU में जयप्रकाश नारायण के नाम पर खुलेगा सेंटर, राजनीतिक चिंतकों पर होगा शोध
वर्तमान कुलपति अब नहीं ले सकते हैं नीतिगत फ़ैसले
विश्वविद्यालय के अधिकारियों की मानें तो नए कुलपति की तलाश की जा रही है. इसको लेकर संस्कृत विश्वविद्यालय की कार्य समिति ने सर्च कमेटी में पूर्व कुलपति प्रोफेसर वी कुटुंब शास्त्री को नामित किया गया है. वह संस्कृत के प्रकांड विद्वान हैं. प्रोफेसर पी शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान एवं सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके हैं. काशी विद्यापीठ की कार्यपरिषद में अभी तक सर्च कमेटी ने नए सदस्य को नामित नहीं किया है. विदित हो कि अब विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति नियम के अनुसार कोई भी नीतिगत फैसले नहीं ले सकते हैं.
बढ़ा दी गई परीक्षा तिथि
बता दें कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 मार्च तक कर दी गई है. पहले ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 फरवरी निर्धारित की गई थी. इस दौरान वाराणसी सहित अन्य 5 जिलों के हजारों विद्यार्थी फॉर्म नहीं भर सके. उनकी समस्याओं को देखते हुए परीक्षा की तिथि को बढ़ाया गया है.