उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कालभैरव मंदिर में दर्शन को आई कर्नाटक की महिला की गायब हुई चेन

By

Published : Mar 14, 2022, 7:42 AM IST

Updated : Mar 14, 2022, 9:32 AM IST

कर्नाटक से काशी पहुंची एक महिला का कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के दौरान गले से चेन और पर्स चोरी हो गया. वहीं, जब महिला को गायब होने की जानकारी लगी तो वो शोर मचाने लगी. इसके बाद पीड़ित महिला और उसके साथ आए लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

Snaching  Varanasi latest news  etv bharat up news  Varanasi crime news  कालभैरव मंदिर में दर्शन  कर्नाटक की महिला  महिला का गायब हुआ चेन  chain of a woman from Karnataka  went missing during darshan  Kalabhairav ​Temple in Varanasi  कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन  कर्नाटक से काशी  कर्नाटक की मल्लमा  chain Snaching
Snaching Varanasi latest news etv bharat up news Varanasi crime news कालभैरव मंदिर में दर्शन कर्नाटक की महिला महिला का गायब हुआ चेन chain of a woman from Karnataka went missing during darshan Kalabhairav ​Temple in Varanasi कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर्नाटक से काशी कर्नाटक की मल्लमा chain Snaching

वाराणसी: कर्नाटक से काशी पहुंची एक महिला का कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के दौरान गले से चेन और पर्स चोरी हो गया. वहीं, जब महिला को गायब होने की जानकारी लगी तो वो शोर मचाने लगी. इसके बाद पीड़ित महिला और उसके साथ आए लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मंदिर पहुंच जांच शुरू कर दी. महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ मंदिर परिसर में ही चेन स्नेचिंग हुई है. साथ उसने पर्स गायब होने की भी बात कही. पीड़िता ने बताया कि उसके पर्स में आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी कागजातों के अलावा पैसे थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नाटक की मल्लमा अपने परिवार के साथ कालभैरव मंदिर में दर्शन के लिए आई थी. दर्शन के लिए जब महिला लाइन में लगकर आगे बढ़ रही थी, तभी किसी ने भीड़ का फायद उठाकर उसके गले से चेन व पर्स उड़ा दिया. वहीं, भुक्तभोगी महिला के साथ आई एक अन्य महिला ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ की जा रही है.

कर्नाटक की महिला की गायब हुई चेन

इसे भी पढ़ें - पुलिस ने किया साधु की हत्या का खुलासा

लेकिन जब इस संबंध में कोतवाली प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. मंदिर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच की जा रही है. दर्शनार्थी महिला की ओर से शक के आधार पर आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. लेकिन उसके पास से ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 14, 2022, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details