वाराणसी :सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 8 महीने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए और यहां उन्होंने लगभग 1500 करोड़ का योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
इसी के साथ काशी हिंदू विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री ने मातृ और शिशु अस्पताल का भी उद्घाटन किया. यह बिल्डिंग लगभग 45 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. इसे प्रधानमंत्री ने 2 दिन पूर्व जनता को समर्पित कर दिया.
यह भी पढ़ें :वाराणसी: ट्रैफिक की झंझट से निजात दिलाएगा फ्लाईओवर और रेलवे ओवरब्रिज
वहीं, जिस बिल्डिंग का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया, उसका नाम मातृ और शिशु अस्पताल है. यहां की फॉल सीलिंग टूट कर गिर गई. इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसे लेकर एक बार फिर बीएचयू और बिल्डिंग बनाने वाली संस्था के कार्य पर सवाल खड़ा हो गया.
फोटो में साफ देखा जा सकता है कि काफी लंबी दूरी पर फॉल सीलिंग टूट कर गिरी है. हालांकि इसमें किसी भी व्यक्ति के या कर्मचारी के घायल होने की जानकारी नहीं है. किसी को भी चोट नहीं आई है.
डॉक्टरों से यहीं प्रधानमंत्री ने मुलाकात की थी. लगभग घंटेभर इस अस्पताल में गुजारा और 20 मिनट तक डॉक्टरों से संवाद किया. प्रधानमंत्री ने उनके कार्य की प्रशंसा भी की थी.
इस पूरे मुद्दे पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल के एमएस डॉ के.के गुप्ता ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. यदि ऐसा कुछ है तो वह दिखवाएंगे.