उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: तीन दिन से लापता नाबालिग लड़की का खंडहर में मिला शव

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित कमौली गांव में नाबालिग लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिनों से नाबालिग लड़की लापता थी. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी.

नाबालिग लड़की का खंडहर में मिला शव
नाबालिग लड़की का खंडहर में मिला शव

By

Published : Dec 1, 2021, 8:00 AM IST

वाराणसी:जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र (Chaubepur police station)स्थित कमौली गांव में नाबालिग लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिनों से नाबालिग लड़की लापता थी. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी.

चौबेपुर थानांतर्गत चांदपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमौली में नाबालिग लड़की निशा पुत्री विजय का शव उसके पुराने कच्चे मकान से बरामद हुआ है. जिसमें उपला रखा जाता है, जो पूरी तरह खंडहर हो चुका है. वहीं, मृतका की बहन खाना बनाने के लिए उपला लेने गई थी, तभी उसने वहां अपनी बहन निशा का शव देखा और फिर रोते हुए इसकी जानकारी परिवार के अन्य लोगों को दी. इसके बाद वहां आए परिवार के लोग शव को देख सन्न रह गए.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा

इसे भी पढ़ें -पुलिस ने किया लाखन सिंह हत्याकांड का खुलासा, आरोपी चचेरा भाई गिरफ्तार

इधर, मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चौबेपुर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की मानें तो मृतका बीते तीनों से लापता थी. दो दिन तक खोजने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

वहीं, मंगलवार को उसका शव पुराने खंडहर हो चुके मकान में मिलने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. इस बाबत पूछे जाने पर चौकी प्रभारी चांदपुर मोहित वर्मा ने बताया कि मृतका के परिजनों ने पड़ोस के ही जनार्दन यादव के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details