उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दी बनारस बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम घोषित, विनोद पांडेय अध्यक्ष निर्वाचित - वाराणसी खबर

दी बनारस बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम बुधवार शाम को घोषि‍त कर दि‍या गया है. इस चुनाव में विनोद कुमार पांडेय 1041 मत पाकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. वहीं, विवेक कुमार सिंह 1141 मत पाकर महामंत्री निर्वाचित हुए.

दी बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम हुए घोषित
दी बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम हुए घोषित

By

Published : Dec 17, 2020, 11:06 AM IST

वाराणसी: दी बनारस बार एसोसिएशन के लिए 15 दिसम्बर को संपन्‍न हुए मतदान की 16 दिसम्बर को हुई मतगणना के बाद बुधवार शाम को रि‍जल्‍ट घोषि‍त कर दि‍या गया है. बुधवार को बनारस बार के सभागार में सुबह से ही चल रही मतगणना सकुशल सम्पन्न हुई. इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार पांडेय ने 1041 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी धीरेंद्र नाथ शर्मा से 117 वोटों से विजयी हुए. जबकि महामंत्री पद पर विवेक कुमार सिंह ने 1141 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी रत्नेश पांडेय से 474 वोटों से विजयी घोषित किए गए.

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 7 वोटों से विजयी घोषित हुए सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने 789 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी ज्योति शंकर उपाध्याय को कड़ी टक्कर देते हुए 7 वोटों से जीत हासिल की. जहां 10 वर्ष से अधिक वकालत करने वाले उपाध्यक्ष के दो पदों पर अशोक कुमार और प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, जबकि 10 वर्ष से कम वकालत करने वाले उपाध्यक्ष के एक पद पर आशीष कुमार सिंह विजयी घोषित हुए. वहीं कोषाध्यक्ष पद पर शैलेंद्र कुमार सिंह विजयी हुए.

इसी प्रकार संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पर राधे श्याम शर्मा, संयुक्त मंत्री प्रकाशन पर सुरेंद्र कुमार सेठ, संयुक्त मंत्री प्रशासन सुनील कुमार मिश्रा विजयी हुए. 15 वर्ष से ऊपर प्रबंध समिति पर 6 सदस्य दिलीप कुमार श्रीवास्तव प्रथम, धनन्जय कुमार द्वितीय, धनन्जय यादव तृतीय, अनुराग बरनवाल चतुर्थ, शिव कुमार सिन्हा पंचम और अभिषेक कुमार पांडेय छठे स्थान पर विजयी रहे. आय-व्यय निरीक्षक पद पर अमित कुमार जायसवाल पहले ही निर्विरोध घोषित किए जा चुके हैं.

चुनाव वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष रामानंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में वरिष्ठ समिति के सदस्यगण मोहम्मद बदरुद्दीन, अभय यादव ,संजय कुमार वर्मा, अरविंद राय व पर्यवेक्षक घनश्याम मिश्रा, गुलाब चौरसिया एखलाक अहमद खान तथा विशेष आमंत्रित सदस्यगण योगेंद्र कुमार सिंह उर्फ मधु बाबू, हरिदास यादव व प्रदीप श्रीवास्तव के देखरेख में सकुशल संपन्न हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details