वाराणसी:देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी खतरे के मद्देनजर इन दिनों खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं. अमरनाथ यात्रा को भी बीच में ही रोका गया है और अब सोशल मीडिया के जरिए भी आतंकी संगठन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित संघ प्रमुख मोहन भागवत को धमकी दी है. चौंकाने वाली बात यह है कि आतंकी संगठनों के ट्विटर एकाउंट पर पिन प्वाइंट वाराणसी और कोलकाता को बनाए जाने की बात कही गई है, जिसके बाद पुलिस एटीएस समेत अन्य जांच एजेंसियों के साथ मिलकर इस प्रकरण की जांच की बात कह रही है.
वाराणसी और कोलकाता में हमले की धमकी-
- गुरुवार को सरियॉज बी दी मैन जो आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है उसकी तरफ से वाराणसी और कोलकाता में बड़ा आतंकी हमला करने की धमकी दी गई है.
- कुछ इस्लामिक कट्टरपंथियों ने अपने ट्विटर एकाउंट पर चल रहे गजवा-ए-हिंद के जरिए सीएम योगी, संघ प्रमुख मोहन भागवत और हिंदू विवेक केंद्र से जुड़े लोगों को जान से मारने की धमकी दी है.
- ट्विटर एकाउंट सरियॉज बी दी मैन की ओर से किए गए एक ट्वीट में हथियारबंद दो युवकों की फोटो अपलोड की गई, जिसमें एक का नाम उस्मा लशरी बताया गया है.
- उस्मा लशरी गजवा-ए-हिंद यानी भारत के खिलाफ जेहाद के लिए आतंक फैलाने की साजिश रच रहे दी बैंड ऑफ सेवन का सदस्य है.