उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आतंकी संगठन के निशाने पर सीएम योगी और संघ प्रमुख भागवत, ट्वीट कर मिली जान से मारने की धमकी - varanasi today news

सरियॉज बी दी मैन जो आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है, उसकी तरफ से वाराणसी और कोलकाता में बड़ा आतंकी हमला करने की धमकी दी गई है. वहीं संगठन ने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत को मारने की भी धमकी दी है.

वाराणसी समाचार.

By

Published : Aug 3, 2019, 4:11 AM IST

वाराणसी:देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी खतरे के मद्देनजर इन दिनों खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं. अमरनाथ यात्रा को भी बीच में ही रोका गया है और अब सोशल मीडिया के जरिए भी आतंकी संगठन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित संघ प्रमुख मोहन भागवत को धमकी दी है. चौंकाने वाली बात यह है कि आतंकी संगठनों के ट्विटर एकाउंट पर पिन प्वाइंट वाराणसी और कोलकाता को बनाए जाने की बात कही गई है, जिसके बाद पुलिस एटीएस समेत अन्य जांच एजेंसियों के साथ मिलकर इस प्रकरण की जांच की बात कह रही है.

मामले की जानकारी देते एसएसपी आनंद कुलकर्णी.


वाराणसी और कोलकाता में हमले की धमकी-

  • गुरुवार को सरियॉज बी दी मैन जो आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है उसकी तरफ से वाराणसी और कोलकाता में बड़ा आतंकी हमला करने की धमकी दी गई है.
  • कुछ इस्लामिक कट्टरपंथियों ने अपने ट्विटर एकाउंट पर चल रहे गजवा-ए-हिंद के जरिए सीएम योगी, संघ प्रमुख मोहन भागवत और हिंदू विवेक केंद्र से जुड़े लोगों को जान से मारने की धमकी दी है.
  • ट्विटर एकाउंट सरियॉज बी दी मैन की ओर से किए गए एक ट्वीट में हथियारबंद दो युवकों की फोटो अपलोड की गई, जिसमें एक का नाम उस्मा लशरी बताया गया है.
  • उस्मा लशरी गजवा-ए-हिंद यानी भारत के खिलाफ जेहाद के लिए आतंक फैलाने की साजिश रच रहे दी बैंड ऑफ सेवन का सदस्य है.

सीएम योगी और मोहन भागवत को दी गई धमकी-

  • उस्मा लशरी को योगी आदित्यनाथ, मोहन भागवत के साथ ही वाराणसी से कोलकाता तक फैले हिंदू विवेक केंद्र से जुड़े लोगों को मारने की जिम्मेदारी दी गई है.
  • आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दी बैंड ऑफ सेवन द्वारा तैयार नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए लशरी का कोडवर्ड मरखोर रखा गया है.
  • ट्वीट में कहा गया है कि मरखोर गजवा-ए-हिंद का सबसे सक्रिय खिलाड़ी है और युद्ध के लिए तैयार सबसे अग्रिम पंक्ति है.

चल रही मामले की जांच-

  • फिलहाल इस पूरे मामले में एसएसपी वाराणसी आनंद कुलकर्णी का कहना है कि बनारस हमेशा से संवेदनशील शहर रहा है, इसलिए इसकी जांच की जा रही है.
  • उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के जरिए इसकी जानकारी हुई है और एटीएस समेत अन्य खुफिया एजेंसियों के संपर्क से इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details