उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: गंगा पार बसेगा तंबुओं का नया शहर, मिलेंगी ये सुविधाएं

वाराणसी में तंबुओं का एक नया शहर बसने जा रहा है, जिसे टेंट सिटी के नाम से पुकारा जा रहा है. यह टेंट सिटी गुजरात के रन ऑफ कच्छ और जैसलमेर के सेंड ड्यून्स के तर्ज पर तैयार की जाएगी.

etv bharat
तंबुओं का नया शहर बनारस

By

Published : May 5, 2022, 12:29 PM IST

वाराणसी:काशी में अब टेंट सिटी बसने जा रही है. यह काशी के ऐतिहासिक घाटों के ठीक सामने रेत पर बनेगी. यहां से आप खूबसूरत अर्धचंद्राकार में बने 84 घाटों का नजारा देख सकेंगे. टेंट सिटी में पर्यटकों के लिए खान-पान, पारंपरिक मनोरंजन, अध्यात्म की सुविधा होगी. वहीं, कॉरपोरेट वर्ल्ड के लिए सेमिनार और कॉन्फ्रेंस करने की भी सुविधाएं होंगी. बता दें कि काशी की टेंट सिटी गुजरात के रन ऑफ कच्छ और जैसलमेर के सेंड ड्यून्स के तर्ज पर होगी.

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जारी किया है. इसकी अंतिम तिथि 15 मई 2022 रखी गई है. काशी के कायाकल्प के बाद इसके बदलते स्वरूप को निहारने के लिए वाराणसी में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में योगी सरकार पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए गंगा के किनारे टेंट सिटी बनाने का प्रस्ताव ला रही है.

वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने बताया कि गंगा के उस पार अस्सी घाट के सामने रेत पर रामनगर के कटेसर क्षेत्र में लगभग 500 हेक्टेयर में तंबुओं का शहर बसाया जाएगा, जो जरूरत के मुताबिक, बढ़ाया भी जा सकता है. यहां धर्म, अध्यात्म और संस्कृति का संगम होगा. टेंट सिटी में हर वो सुविधा होगी, जो किसी पर्यटन स्थल पर होती है. यहां ठेठ बनारसी खान-पान के साथ पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद खुली हवा में ले सकेंगे. इसके साथ ही वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स (जेट स्की, बनाना बोट पैरासेलिंग, कैमल और हॉर्स राइडिंग, फिसिंग) का लुफ्त भी पर्यटक ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें:ललितपुर: थाने में गैंगरेप पीड़ित का रेप, दारोगा गिरफ्तार, 29 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

टेंट सिटी में योग, मेडिटेशन, लाइब्रेरी, आर्ट गैलरी की सुविधा होगी. सुबह-ए-बनारस के साथ ही गंगा किनारे सुबह और शाम को मां गंगा की आरती होगी. टेंट सिटी नवरात्रि के आस-पास शुरू होगी और शिवरात्रि के आस-पास तक रहेगी. विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने बताया कि आकड़ों के मुताबिक, पीक सीजन में पर्यटकों की आमद से होटल में कमरे कम पड़ जाते है, जिसमें ये योजना मददगार साबित होगी. सरकार चाहती है कि काशी आने वाले पर्यटक कम से कम 7 दिनों तक यहां रुकें.

तम्बुओं के इस शहर में पूरी दुनिया में मशहूर बनारसी साड़ी, ब्रोकेड, लकड़ी के खिलौने और गुलाबी मीनाकारी स्टोन कार्विंग मिलेंगे. इसमें उत्पाद और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट भी शामिल होंगे. टेंट सिटी एनएच-19 से महज 4 किलोमीटर, रामनगर फोर्ट से 1 किलोमीटर, वाराणसी रेलवे स्टेशन से 10 किमी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से 13 किलो और वाराणसी एयरपोर्ट से 33 किलोमीटर की दूरी पर होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details