वाराणसी: काशी आने वाला हर पर्यटक गंगा घाटों की खूबसूरती को निहारता है और गंगा घाटों के किनारे घूमते हुए इस अद्भुत शहर की अद्भुत मस्ती में खो जाता है. अब काशी आने वाले पर्यटकों को गंगा के इस पार के साथ ही गंगा उस पार मस्ती करने का भी पूरा मौका मिलेगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश में पहली बार गुजरात के कच्छ और जैसलमेर में होने वाले टेंट सिटी महोत्सव की तर्ज पर वाराणसी के गंगा उस पार टेंट सिटी बसाने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. इसके लिए अहमदाबाद की दो फर्मों को जिम्मेदारी सौंपी गई है और आवंटन पत्र भी जारी कर दिया गया है.
कमिश्नर दीपक अग्रवाल का कहना है कि अक्टूबर में इस टेंट सिटी को बनाने की शुरुआत हो जाएगी और पर्यटक नवंबर से फरवरी तक इस टेंट सिटी का आनंद ले सकेंगे. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि दीपावली पर इस बार हर साल से भी ज्यादा पर्यटकों के आने का अंदेशा लगाया जा रहा है इसलिए पर्यटकों को कुछ अलग और अनूठा देने की तैयारी की गई है. जिसके लिए गंगा उस पार टेंट सिटी बसाने का काम लगभग फाइनल हो गया है. अहमदाबाद कि मैसर्स प्रवेश कम्युनिकेशंस और लल्लू जी एंड संस को टेंट सिटी बसाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कुल 600 टेंट बनाए जाने हैं, जिनमें 400 एक फर्म और 200 टेंट दूसरी फर्म बनाने का काम पूरा करेगी.
इसके अतिरिक्त यहां पर कुल 13 विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. तैयारियां पूरी करने के लिए इसमें वाराणसी विकास प्राधिकरण को मुख्य कार्यकारी संस्था के रूप में चयनित किया गया है. इसके अलावा पर्यटन, बिजली विभाग, केंद्रीय जल आयोग, जल निगम, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, नगर निगम से लेकर अन्य विभाग पूरी तरह से तैयारी को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करेंगे. इसके लिए विभागों को 3 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं. पढ़ेंः PM Modi के नाम वाला ये नया घाट बना बनारस का नया Tourist Spot, ये हैं खूबियां
लगभग 3 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने के अलावा इसे रामनगर से कनेक्ट करने के लिए कहा गया है. देव दीपावली पर गंगा फेस्टिवल के तहत टेंट सिटी बसाने का काम अक्टूबर के एंड तक फाइनल कर लिया जाएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि इस स्थिति में तीन अलग-अलग ब्लॉक में टेंट सिटी बसाई जाएगी जिसमें डीलक्स, सुपर डीलक्स और कॉटेज विला शामिल किए जा रहे हैं.
इस बारे में पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि गंगा उस पार रेट में रामनगर की तरफ से टेंट सिटी 10 हेक्टेयर क्षेत्र में डेवलप की जाएगी. इसमें तीन अलग-अलग क्लस्टर होंगे. हर क्लस्टर में दो 200 कॉटेज बनाए जाएंगे, जिसमें 50 परसेंट सुपर डीलक्स, 40 परसेंट डीलक्स और 10 परसेंट विला होंगे. सबसे बड़े टेंट विला में होंगे जिनको 900 वर्ग फीट में तैयार किया जाएगा. इसके अलावा सुपर डीलक्स कॉटेज लगभग 580 वर्ग फीट में और डीलक्स कॉटेज लगभग 250 से 400 वर्ग फीट में तैयार किए जाएंगे.
वाराणसी विकास प्राधिकरण इस पूरे प्लान को अमलीजामा पहनाने के लिए चयनित किया गया है. टेंट सिटी से पहले सुविधाएं यहां पर डेवलप की जाए इसके लिए भी अधिकारियों का चयन कर लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि अभी इसका रेट फिलहाल निर्धारित नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि जैसी सुविधाएं वैसा रेट निर्धारित किया जाएगा. जिसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी जाएगी. यहां आने वाले पर्यटक पहले से ही टेंट और विला अपने हिसाब से बुक कर सकेंगे. इसमें कई तरह की सुविधाएं भी दी जाएंगी, जिसमें एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन से यहां तक लाने की व्यवस्था यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, गंगा इस पार से उस पार जाने के लिए मोटर बोट और नाव की व्यवस्था, गंगा आरती, विश्वनाथ मंदिर दर्शन कराने की सुविधा आदि शामिल होगी.
पढ़ेंः बनारसी दीदी: बाबा क फैसला भी देखाई, पुरोहित कल्याण बोर्ड क हकीकत भी सामने आ ही जाई
फिलहाल पहला मौका होगा जब देव दीपावली पर आने वाले पर होटल लॉज और गेस्ट हाउस में रुकने के अलावा गंगा पार रेत में बनाई जा रही. टेंट सिटी में रुककर इस अद्भुत त्यौहार का आनंद ले सकेंगे. दीपावली के मौके पर टेंट सिटी को शुरू किया जाएगा और होली के पहले फरवरी तक इसे संचालित करने की अभी प्लानिंग की गई है, जैसा रिस्पांस मिलेगा उसे आगे बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल तैयारियां पूरी हैं और जल्द ही यहां पर काम भी शुरू हो जाएगा.
पढ़ेंः बनारस के घाटों पर घूमने का बना रहे हैं प्लान तो ये खबर आपके लिए है