वाराणसी:जल निगम की ओर से बरती जा रही लापरवाही के कारण 93 गांवों में जल जीवन का संकट मंडराने लगा है. जल जीवन मिशन के तहत जल निगम की तरफ से लगातार लापरवाही बरती जा रही है, जिसका परिणाम अब दिखने लगा है. इस मामले में पहले तीन महीनों से टेंडर ही नहीं खुला और जब ठेकेदारों ने आवाज उठाई तो उसे रद्द कर दिया गया.
टेंडर रद्द होने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं
विभाग में इस बात की चर्चा है कि राजनीतिक कारणों से टेंडर रद्द किया गया. आपको बता दें कि यह योजना 29 करोड़ रुपये की है और इस बजट से पुरानी योजनाओं को बल देना है. इस योजना में 61 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 93 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है.
योजना के तहत करने हैं पेयजल कनेक्शन
जल जीवन मिशन के तहत इन 93 गांवों के 22 हजार 723 ग्रामीणों को पेयजल कनेक्शन देना है. योजना के तहत 16 जुलाई को टेंडर आमंत्रित किया गया था, जिसे 7 अगस्त को खोलना था. तीन माह बीतने के बाद भी अभी टेंडर नहीं खोला गया. इस मामले में ठेकेदारों ने मुख्य अभियंता एके पुरवार से बात की और टेंडर खोलने की मांग की.