उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में मिले कोरोना के 22 नए मरीज, एक की मौत - वाराणसी में कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 और मामले सामने आए. इसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 496 हो गई है. वहीं मंगलवार को भी एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है.

covid-19 varanasi news
वाराणसी में बढ़ रहे कोरोना के मरीज

By

Published : Jun 30, 2020, 10:55 PM IST

वाराणसी: जनपद में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जनपद में पिछले 24 घंटे में 22 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें 10 नए मामले मंगलवार को सामने आए. जनपद में मंगलवार को 467 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए.

मंगलवार को 10 नए मरीज आए सामने
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मंगलवार को पॉजिटिव आए 10 मरीजों में से 55 वर्षीय पुरूष मरीज का सम्बन्ध संत रघुवर नगर‚ माधोपुर थाना से है. यह मरीज पेशे से धारा व्यवसायी है. 86 वर्षीय दूसरे पुरूष मरीज का सम्बन्ध महावीर कॉलोनी कमच्छा थाना भेलूपुर से है. 36 वर्षीय तीसरे महिला मरीज का सम्बन्ध सुसुवाही से है. 45 वर्षीय चौथे पुरूष मरीज का सम्बन्ध ग्वालदास साहू गली‚ गोलघर थाना कोतवाली से है. यह मरीज पेशे से साड़ी का थोक विक्रेता है. 25 वर्षीय पांचवे पुरूष मरीज‚ 27 वर्षीय छठें पुरूष मरीज‚ 25 वर्षीय सातवें पुरूष मरीज एवं 27 वर्षीय आठवें पुरूष मरीज बीएचयू के चिकित्सक हैं. 40 वर्षीय नौवें पुरूष मरीज का सम्बन्ध अवसानगंज थाना जैतपुरा से है. यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज के संपर्क में था. 65 वर्षीय दसवें पुरूष मरीज का सम्बन्ध गणेश्वर कॉलोनी थाना कोतवाली से है. यह मरीज जनरल स्टोर की दुकान चलाता है.

एक मरीज की मृत्यु

49 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव पुरूष मरीज ग्राम डीकापुर पोस्ट पियरी ब्लाक चिरईगांव जो कि बीएचयू में दिनांक 12 जून से भर्ती था, जिसकी डायलिसिस भी हो रही थी और गुर्दा फेल होने के कारण मृत्यु हो गई. इसके साथ ही जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण से 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

14 मरीज हुए डिस्चार्ज
पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 12 तथा बीएचयू से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज के सैंपल का परिणाम निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया. इस प्रकार मंगलवार को 14 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 496 हो गई है. जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 293 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 184 है.

जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 227 है. मंगलवार को 2 हॉटस्पॉट एलटी कैम्पस अर्दली बाजार थाना कैंट एवं पहड़िया थाना कैंट ग्रीन जोन में आए हैं. इस प्रकार अब तक 121 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं. ऑरेंज जोन में 26 तथा रेड जोन में 80 हॉटस्पॉट है. एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 106 है.

जनपद में आज कुल 533 सैंपल कलेक्ट किए गए. अब तक 11802 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं जिसमें से 11165 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं. 637 सैंपल का परिणाम आना अभी शेष है. प्राप्त परिणामों में 10669 परिणाम निगेटिव एवं 496 परिणाम पॉजिटिव आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details