उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेलंगाना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का वाराणसी दौरा, कहा- यहां पहले से काफी अधिक विकास - के. लक्ष्मण

तेलंगाना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. लक्ष्मण धार्मिक अनुष्ठान के लिए वाराणसी पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वाराणसी में पहले से अब जो विकास हुआ है, वह बेहद ही खास है.

तेलंगाना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. लक्ष्मण.

By

Published : Nov 24, 2019, 8:03 PM IST

वाराणसी: तेलंगाना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. लक्ष्मण धार्मिक अनुष्ठान में वाराणसी पहुंचे. जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि बीजेपी के सत्ता में आने से पहले और प्रधानमंत्री के वाराणसी सांसद बनने से भी पहले भी मैं यहां आता-जाता रहा हूं. वाराणसी में पहले से अब जो विकास हुआ है, वह बेहद ही खास है और लोगों को देखना चाहिए कि किस तरीके से विकास की लहर पूरे देश में चल रही है.

मीडिया से बातचीत करते के. लक्ष्मण.


तेलंगाना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने महाराष्ट्र में हो रही राजनीतिक उथल-पुथल पर कहा कि शिवसेना ने महाराष्ट्र की जनता के साथ धोखा किया है. जिस तरीके से महाराष्ट्र के लोगों ने बीजेपी का साथ दिया है, यह बेहद ही खास है, क्योंकि बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें महाराष्ट्र में मिली और शिवसेना और अन्य दलों को कम सीटें मिली. इसकी वजह से महाराष्ट्र में आज उथल-पुथल का दौर दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें-अति रुद्र की नाव में सवार हो पार हो जाएंगे भवसागर: श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामी


तेलंगाना में राज्य कर्मचारी अपने आपको सुरक्षित नहीं पा रहे हैं और भ्रष्टाचार के प्रश्न पर के. लक्ष्मण ने कहा कि जब प्रदेश में शासन ठीक न हो तो यह होना तो लाजमी ही है. पहले तो सत्ता पाने के लिए राज्य कर्मचारियों को प्रलोभन दिया गया, जिसके बाद अब इन्हीं राज्य कर्मचारियों पर राज्य सरकार आंखें दिखा रही है.

तेलंगाना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्थितियां काफी विपरीत चल रही है. फिर भी लोगों से बात करने को मुख्यमंत्री तैयार नहीं है, जिसकी वजह से लोगों में काफी रोष देखा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details