वाराणसी: 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी हर मोर्चे पर अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाह रही है. हर वर्ग के वोटर्स को अपनी तरफ लाने के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान तैयार हो रहा है और युवाओं पर बीजेपी की पैनी नजर है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के युवा आखिरी वक्त में माहौल बदलने की ताकत रखते हैं और तेजी से नए वोटर जो इस साल पहली बार वोट देने जाएंगे उन तक पहुंचने के लिए बीजेपी यूपी के लिए अपने युवा मोर्चा को पूरी तरह से सक्रिय कर रही है. इसकी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या को सौंपी गई है. इस क्रम में आज तेजस्वी सूर्य वाराणसी पहुंचे थे. यहां पर बीजेपी के युवोत्थान कार्यक्रम में तेजस्वी सूर्या ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और अखिलेश और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
युवाओं के साथ हैं योगी और मोदी
बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सबसे पहले तो भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में चुनावी रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में तेज गति से प्रगति हो रही है, उस जगह तो भाईजान की सरकार थी. आज सबका साथ सबका विकास मंत्र पर चलने वाली योगी जी और मोदी जी की सरकार उत्तर प्रदेश में स्थापित हुई है. युवाओं को सुरक्षा चाहिए, जो योगी जी ने दी है. युवाओं को नए रोजगार चाहिए, जो मोदी जी ने दिया है. युवाओं को तेज गति से 21वीं सदी में आगे बढ़ाने के लिए बढ़ने के लिए अवसर चाहिए. जिसको योगी जी और मोदी जी ने एक्सप्रेस-वे और एयरपोर्ट के रूप में इंफ्रास्ट्रक्चर के रूप में देने का काम किया है. यह विकास की गाथा उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ रही है और आगे बढ़ेगी. इसलिए इस बार पिछले बार जितनी सीट आई थी. उससे कहीं ज्यादा सीट इस बार बीजेपी यूपी में जीतने का काम करेगी.
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश जी की जो सरकार थी वह भाईजान जी की सरकार थी. उन्होंने जो भी काम किया वह सिर्फ मुसलमान और भाईजान के लिए किया. उनके कार्यकाल में जो माफियाराज चल रहा था उसकी दुर्गंध आज तक आती है, उसको छुपाने के लिए उन्होंने परफ्यूम बांटा. आज देश में जैसे 10 से 15 साल पहले मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात मॉडल डेवलपमेंट खड़ा हुआ था, वैसे ही उत्तर प्रदेश में आज योगी जी का यूपी मॉडल खड़ा हुआ है.