उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेजस एक्सप्रेस ने ली वंदे भारत की जगह, वाराणसी से नई दिल्ली का तय करेगी सफर - तेजस एक्सप्रेस

तेजस एक्स्प्रेस को 14 फरवरी 2021 को लखनऊ से नई दिल्ली और 16 फरवरी 2021 से वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलाया जायेगा. इस रूट चलने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत का संचालन ओवरहालिंग के लिए 15 फरवरी से 31 मार्च तक रोक दिया गया है. वंदे भारत के स्थान पर तेजस एक्सप्रेस को चलाने की शुरुवात की जा रही है.

तेजस एक्सप्रेस ने ली वंदे भारत की जगह
तेजस एक्सप्रेस ने ली वंदे भारत की जगह

By

Published : Feb 6, 2021, 3:35 PM IST

वाराणसी: प्रदेश की धार्मिक राजधानी कही जाने वाली वाराणसी से नई दिल्ली रूट पर चलने वाली वंदे भारत पर 45 दिनों की रोक लगा दी गई है. इसके बाद तेजस एक्सप्रेस इस रूट के यात्रियों को सुविधा देने के लिए तैयार है. अहमदाबाद से मुम्बई और लखनऊ से नई दिल्ली के रूट पर चलने वाली ये गाड़ी अब वाराणसी से दिल्ली रूट पर भी चलेगी. तेजस ट्रेन के लिए 15 फरवरी से टिकटों की बुकिंग शुरू होने की संभावना है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस
सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन पर लगी रोक के बाद तेजस एक्सप्रेस को वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सेवा के लिए लगाया गया है. ऐसे में इस ट्रेन के टिकटों की बुकिंग को लेकर जल्द ही रेलवे के द्वारा समय का निर्धारण किया जायेगा. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन को वंदे भारत के इंजन में जोड़कर चलाया जाएगा. फिलहाल ये ट्रेन सप्ताह के 5 दिन ही संचालित की जायेगा.

ये मिलेगी सुविधाएं
तेजस एक्सप्रेस को यात्रियों की सुविधाओं के हिसाब से तैयार किया गया है. इस ट्रेन में यात्रियों को जहां उत्तम खाना मिलेगा वहीं उनके लिए मुफ्त चाय की भी व्यवस्था की गई है. यात्रियों को दिए जाने वाले खाने को परोसने के लिए ट्राली की व्यवस्था की गई है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details