उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज प्रताप यादव के ड्राइवर ने ऑटो में मारी टक्कर, फिर मांगे 1 लाख 90 हजार - वाराणसी समाचार

तेज प्रताप यादव की कार.

By

Published : Nov 14, 2019, 2:44 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 11:43 PM IST

14:29 November 14

बाद में दोनों पक्षों ने किया समझौता

वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम के भाई तेज प्रताप यादव के ड्राईवर ने एक ऑटो में टक्कर मार दी. इसके बाद ड्राईवर और ऑटो चालक में वाद-विवाद हुआ. यही नहीं दोनों के बीच धक्का-मुक्का भी हुई. बताया जा रहा है कि भाई तेज प्रताप यादव के ड्राईवर ने ऑटो चालक से करीब दो लाख रुपये की मांग की थी. ऑटो चालक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

जानें पूरा मामला

  • मामला रोहनिया थाना क्षेत्र के करना डाड़ी के पास का है.
  • बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम के भाई तेज प्रताप यादव के ड्राईवर राजेन्द्र ने एक ऑटो में टक्कर मार दी.
  • इसके बाद बीएमडब्ल्यू के चालक और ऑटो चालक के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
  • BMW चालक ने टेंपो चालक राजेन्द्र सोनकर से 1 लाख 90 हजार रुपये की मांग की.
  • इसके बाद ऑटो चालक ने रोहनिया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम के भाई तेज प्रताप यादव की कार का चालक तेज प्रताप यादव को लेने दिल्ली जा रहा था. फिलहाल पूरे मामले में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- टैंकर चालकों ने इंडियन ऑयल डिपो के गेट पर रखा शव, लगाए गंभीर आरोप

Last Updated : Nov 14, 2019, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details