वाराणसी: रोडवेज कर्मियों की दिवाली हुई फीकी, 3 महीने से नहीं मिला वेतन - कैंट डिपो कर्मशाला
यूपी के वाराणसी में रोडवेज स्थित कैंट डिपो कर्मशाला के तकनीकी कर्मचारी पिछले 3 महीनों से वेतन को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. पिछले 3 महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण इनका जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है.
वाराणसी: वेतन की समस्या को लेकर रोडवेज स्थित कैंट डिपो कर्मशाला के तकनीकी कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं. इन कर्मचारियों की दीपावली इस बार फीकी पड़ने वाली है. बता दें कि पिछले 3 महीनों से वेतन की आस में ये कर्मी कर्मशाला को बंद कर आंदोलन पर है. वेतन न मिलने से इन कर्मियों की दीपावली अंधेरे के अधर में लटकी हुई है. जानकारों के अनुसार इन कर्मियों को जिस ठेकेदार के अंतर्गत कर्मशाला में काम दिया गया, उस ठेकेदार का पता नहीं चल रहा है. यही कारण है कि रोडवेज के इन कर्मियों को पिछले 3 महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है, जिसके कारण इनका जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है.
कर्मियों के सामने खाने पीने का संकट
तकनीकी कर्मचारी शरद ने बताया कि 3 महीनों से वेतन न मिलने के बाद भी हमें काम करना पड़ रहा है. वेतन न मिलने के कारण उनके परिवार के सामने खाने-पीने का संकट मंडरा रहा है. काफी हो हल्ला करने के बाद 2 महीने पहले कुछ कर्मियों को एक तिहाई वेतन देने के बाद वेतन की समस्या के निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक उन आश्वासनों का कोई भी हल नहीं निकल पाया है.
क्या बोले अधिकारी
इस संबंध में रोडवेज के जोनल अधिकारी ए रहमान ने बताया कि इन कर्मियों के वेतन को लेकर स्थानीय अधिकारियों से चर्चा की जा रही है. कर्मशाला में ठेके पर रखे गए कर्मियों के समस्या के त्वरित निदान के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. फिलहाल रोडवेज के नियमित कर्मचारियों के भरोसे ही बसों की मरम्मत का काम चल रहा है.