उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Technical Fest in Varanasi : 17 मार्च से बीएचयू में लगेगा भावी इंजीनियरों का मेला, अपनी तकनीकों का करेंगे प्रदर्शन - आईआईटी बीएचयू में टेक्नेक्स

वाराणसी में तीन दिवसीय तकनीकी उत्सव का होगा. यह 17 मार्च से शुरू होगा. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी करेंगी.

Technical Fest in Varanasi
Technical Fest in Varanasi

By

Published : Mar 15, 2023, 12:45 PM IST

वाराणसी:17 मार्च से धर्म नगरी काशी में तीन दिवसीय तकनीकी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें दो हजार से ज्यादा भावी इंजीनियर अपना हुनर दिखाएंगे. जी हां आईआईटी बीएचयू में इस तकनीकी के महाउत्सव टेक्नेक्स की शुरुआत होने जा रही है. इसकी तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं.

बता दें कि यह टेक्नेक्स 17 से 19 मार्च तक चलेगा. इसमें देश भर से 2000 से ज्यादा इंजीनियर अपने हुनर को दिखाएंगे. हर बार इस उत्सव की अलग-अलग थीम होती है. इस बार टेक्नेक्स की थीम गेटवे टू टेक्नोवर्स रखी गई है. इसका मतलब है कि जिस तरह मल्टीवर्स ब्रह्मांड में मौजूद अनंत संभावनाओं को जोड़ता है, उसी तरह टेक्नोवर्स तकनीकी क्षेत्रों में रुचियों की खोज करता है, जहां भावी इंजीनियर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे.

17 मार्च को होगा आगाज, यह हस्तियां होंगी शामिल

इस बारे में कार्यक्रम आयोजक की मानें तो उनका कहना है कि 3 दिनों के इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई जा चुकी है. इसकी तैयारियां अंतिम दौर में हैं. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों का नाम भी निर्धारित हो चुका है. इस उत्सव का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी करेंगी. इसके साथ ही इसमें वैज्ञानिक शंकर कुमार पाल, राजगोपाल चिदंबरम, आईआईटीबीएचयू के पूर्व छात्र नितिन विजय, कविता सुब्रह्मण्यम इत्यादि हस्तियां शामिल होंगी.

बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन के गाने पर झूमेंगे छात्र

इस उत्सव के आखिरी दिन सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें बॉलीवुड गायिका नीति मोहन के गाने पर भावी इंजीनियर रंग जमाएंगे. इस सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 19 मार्च को किया जाएगा. गौरतलब हो कि यह तकनीकी उत्सव टेक्नेक्स विश्वविद्यालय द्वारा बीते कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा है, जो देशभर के युवाओं को एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है. यहां वह अपनी बनाई गई तकनीकों से लोगों को रूबरू करा सकते हैं और इसके साथ ही अपने हुनर का प्रदर्शन भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:Lucknow News : गंगा की स्वच्छता के लिए दौड़ेगा लखनऊ, केडी सिंह बाबू स्टेडियम से होगा आगाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details