वाराणसीः आज कल सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले आपने सुने होंगे. ऐसा ही एक मामला वाराणसी जिले के लंका थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां केंद्रीय विद्यालय में नौकरी दिलवाने के नाम पर दो सगी बहनों से 3 लाख 70 हजार की ठगी की गई. दोनों बहने मूलरूप से मिर्जापुर की रहने वाली हैं और वह लंका थाना क्षेत्र में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती हैं. युवतियों ने लंका थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
शिकायतकर्ता अर्चना और वंदना मौर्या ने बताया कि बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद लंका थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती हैं. उनके पास वाले कमरे में गाजीपुर के रहने वाले प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक श्रीशचंद्र उर्फ अनुराग पांडेय रहते हैं. दोनों के कमरे पास में होने से उनकी पहचान हो गई.
केंद्रीय विद्यालय में जेएसए के पद पर नौकरी निकलने पर शिक्षक ने दोनों बहनों को प्रतियोगी परीक्षा में आवेदन करने की बात कही. आरोप है कि प्रतियोगी परीक्षा के बाद आरोपी शिक्षक ने नियुक्ति के नाम पर दोनों बहनों से 1 लाख 20 हजार रुपये ले लिये. वहीं, कुछ दिनों बाद अप्रैल महीने में नियुक्ति पत्र देंगे के नाम पर उनसे ढाई लाख रुपये और लिए.
वहीं, जब परीक्षा का परिणाम आया तो दोनों बहनों का नाम लिस्ट में नही था. जब इस बात को लेकर श्रीशचंद्र उर्फ अनुराग पांडेय से बात करना चाहा तो वह फोन नहीं उठा रहे और न ही किसी के मैसेज का जवाब दे रहे हैं. ऐसे में जब दोनो बहनों को ठगी होने का एहसास हुआ तो दोनों ने लंका पुलिस से इसकी शिकायत की है. लंका थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिली है. मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है.
पढ़ेः सरकारी नौकरी के नाम पर डॉक्टर ने ठग लिए 32 लाख, तीन लोगों के खिलाफ FIR