उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नदेसर क्षेत्र में चाय विक्रेता को मारी गोली, गंभीर - latest crime news in varanasi

वाराणसी के नदेसर क्षेत्र में चाय विक्रेता को रविवार दोपहर गोली मार दी गई. गोली लगने से घायल चाय विक्रेता अशोक गुप्ता को आनन फानन मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा ले जाया गया. यहां गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके बाद घायल को निजी अस्पताल सिंह मेडिकल में भर्ती कराया गया.

नदेसर क्षेत्र में चाय विक्रेता को मारी गोली, गंभीर
नदेसर क्षेत्र में चाय विक्रेता को मारी गोली, गंभीर

By

Published : Mar 7, 2021, 4:11 PM IST

वाराणसी :नदेसर क्षेत्र में चाय विक्रेता को रविवार दोपहर गोली मार दी गई. गोली लगने से चाय विक्रेता अशोक गुप्ता को आनन-फानन मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा ले जाया गया. यहां गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके बाद घायल को निजी अस्पताल सिंह मेडिकल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने घायल की स्थिति गंभीर बताई है. वहीं, पुलिस के अनुसार हमलावर चाय विक्रेता के परिचित थे. उन्होंने गोली क्यों मारी, इसके पीछे के तथ्यों की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें :दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस व आलाधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही कैंट थाने की पुलिस व आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. वारदात की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक व एसपी सिटी घायल अशोक गुप्ता को निजी हॉस्पिटल में देखने पहुंचे. घटना के बाबत घायल से जानकारी ली.

यह भी पढ़ें :एडीजी ने एसएसपी कार्यालय व साइबर थाने का किया निरीक्षण


हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज
डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि नदेसर क्षेत्र में सरस्वती पूजा पंडाल वाली गली के पास एक व्यक्ति अशोक गुप्ता की चाय की दुकान है. उसे दो लोगों ने गोली मार दी है. गोली उसके कंधे में लगी है. अशोक गुप्ता की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टर से बात हुई है. घायल का उपचार कराया जा रहा है. जिन दो लोगों ने गोली मारी है, वो घायल अशोक गुप्ता के परिचित है. घायल द्वारा हमलावरों का नाम भी बताया गया है.

घटना के पीछे का कारण पता किया जा रहा. अशोक गुप्ता ने बताया है कि दोनों हमलावर पहले से परिचित हैं. उनके साथ उठना बैठना है. वहीं एसएसपी ने बताया कि टीमें लगाकर हमलावरों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, घायल के पुत्र शिवम ने बताया कि उसके पिता दुकान पर थे जब उन्हें गोली मारी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details