वाराणसी: कैंसर के मरीजों के लिए बनारस में पहले से ही महामना कैंसर सेंटर और होमी भाभा कैंसर अस्पताल मौजूद हैं, लेकिन समय के साथ यह दोनों अस्पताल भी अपने आप को अपडेट करते जा रहे हैं और अब नए साल में इस अस्पताल में कैंसर के मरीजों के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू होने जा रही है. जिसके शुरू होने के बाद कैंसर के ऑपरेशन के बाद संक्रमण का खतरा भी कम होगा और मृत्यु दर में भी कमी आएगी.
एक करोड़ 30 लाख की लागत से होगी स्थापित
दरअसल, कैंसर मरीजों में संक्रमण की जांच के लिए महामना मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर और होमी भाभा कैंसर अस्पताल में टीबी व फंगस लैब की स्थापना करने की तैयारी शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि नए साल पर यह सुविधा कैंसर मरीजों को मिलने लगेगी. लगभग सवा करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही. इस लैब के शुरू होने के बाद मरीजों की समय से जांच व इलाज होने की वजह से मृत्यु दर में कमी आएगी और लोगों को बेहतर सुविधाएं बनारस में ही मिल सकेंगी.
सैंपल की जांच हो सकेगी बनारस में
इस बारे में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राहुल सरोदे का कहना है कि कैंसर मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद कम होती है. ऐसे में इन मरीजों को टीबी या फंगल या वायरल संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा हो जाता है. इसके इलाज में देरी जानलेवा साबित हो जाती है. अब तक संक्रमण की जांच के लिए सैंपल मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर भेजे जाते हैं.