उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करवाचौथ सरप्राइज: मेहंदी नहीं टैटू से लिखवा रहीं पति के नाम - वाराणसी करवा चौथ 2020

इस करवाचौथ महिलाओं ने अपने पति को सरप्राइज देने का नया तरीका खोज लिया है. वाराणसी में महिलाएं अपने पतियों को टैटू बनवाकर सरप्राइज दे रही हैं.

वाराणसी में महिलाओं ने अपने पतियों को टैटू बनवाकर सरप्राइज दिया
वाराणसी में महिलाओं ने अपने पतियों को टैटू बनवाकर सरप्राइज दिया

By

Published : Nov 4, 2020, 3:43 PM IST

वाराणसी: सजना है मुझे सजना के लिए ये गाना तो आपने सुना ही होगा, लेकिन सजने-संवरने के तरीके में कई बदलाव आ गए हैं. मेहंदी से पिया का नाम लिखने का सिलसिला अब पुराना हो गया है. अब टैटू का जमाना आ गया है. भले ही शादियों में युवतियां और करवाचौथ-तीज के मौके पर सुहागिनें हमेशा से मेहंदी से अपने पिया का नाम लिखवाती आई हों, लेकिन इस करवा चौथ महिलाएं अपने पति का नाम लिखवा नहीं, बल्कि टैटू बनवाकर गुदवा रही हैं.

टैटू बनवाकर पति को देंगी सरप्राइज
वाराणसी में इस करवाचौथ पर यहां की टैटू शॉप पर महिलाओं की भीड़ लगी हुई है. बनारस के सिगरा इलाके में स्थित टैटू शॉप पर अपने हाथों पर अपने पति का नाम लिखवाने पहुंची शिखा बेहद खुश हैं. खुशी इस बात की है कि वह इस करवाचौथ पर अपने पति प्रदीप को सरप्राइज देंगी. सरप्राइज उन्हीं के नाम के टैटू का. दरसअल करवाचौथ के मौके पर शिखा ने अपने हाथों पर अपने पति के नाम का टैटू बनवाने का अपॉइंटमेंट पहले से ले रखा था. मेहंदी वाले के पास ना जाकर शिखा टैटू आर्टिस्ट के पास पहुंची और उसने अपने हाथों पर अपने पति का नाम लिखवाया. इसके अलावा भी कई महिलाएं यहां पर पहुंचकर अपने पति का नाम लिखवा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details