वाराणसी: सीमा पर चीन की हरकतों की वजह से देश में चीनी सामान के बहिष्कार और चीन से आयात पर निर्भरता कम करने की मांग उठी है. इसके बाद देश में चीन का विरोध तेज हो गया है. सरकार ने चीन के 50 से ज्यादा ऐप पर रोक लगाई तो चीन के विरोध में भारत वासियों का यह अभियान और तेज हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आत्मनिर्भर भारत की बात कही. इस रक्षाबंधन पर चीन से आई फैशनेबल राखियों का बहिष्कार कर स्वयंसेवी समूह अपने देश की बनी राखियों को बाजार में पहुंचाने की तैयारियों में जुट गए हैं.
स्वयं सहायता समूह को 50 हजार राखी बनाने का लक्ष्य
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर राखी तैयार की है. पीएम मोदी ने भी लोगों से आत्मनिर्भर भारत बनाने की अपील की थी. इसी के मद्देनजर डीएम कौशल राज शर्मा के निर्देश पर शहरी गरीब महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए समूहों की तरफ से राखी बनाने का कार्य शुरू किया गया हैं. वाराणसी में राखी बनाने का कार्य 10 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की तरफ से किया जा रहा है.