वाराणसीःबेसिक शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों को लगातार आधुनिक बना रहा है. विभाग एक नई पहल शुरू कर रहा है. इसके तहत अब बच्चों को गणित और विज्ञान के सवालों को समझने में परेशानी नहीं होगी. बल्कि वह खेल-खेल में इनके रहस्य को सुलझा सकेंगे. विभाग ने सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए ऑनलाइन गेमिंग से पढ़ाई कराने की तैयारी की. खास बात यह है कि पहले चरण में इसकी शुरुआत कंप्यूटर सिस्टम वाले पांच अंग्रेजी, पांच हिंदी माध्यम के स्कूलों में होंगे. इसके बाद दूसरे चरण में अन्य विद्यालयों में इसका विस्तार किया जाएगा.
1000 से ज्यादा स्कूल होंगे लाभान्वित
बता दें, कि वाराणसी जिले में बच्चों को आसानी से गणित और विज्ञान पढ़ाने के लिए टैब लैब सेटअप तैयार किया जा रहा है. इसके तहत ग्रामीण अंचल के बच्चों को पढ़ाया जाएगा. इन दोनों विषयों की पढ़ाई कराने के लिए जिले के लगभग एक हजार से ज्यादा स्कूलों को सौगात में दी जाएगी. इससे बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई करेंगे.