उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Ind VS Eng T20 World Cup: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच में जीत के लिए काशी में हुआ हवन-पूजन - Ind VS Eng T20 World Cup

वाराणसी के सिद्धिविनायक मंदिर में भारत की जीत के लिए लोगों ने हवन पूजन किया. आज एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीट दूसरे सेमीफाइनल का मुकाबला हो रहा है.

वाराणसी के सिद्धिविनायक मंदिर
वाराणसी के सिद्धिविनायक मंदिर

By

Published : Nov 10, 2022, 3:30 PM IST

वाराणसी: टी-20 विश्वकप 2022 के पहले सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल का मुकाबला हो रहा है. इस बीच धर्म आध्यत्म की नगरी काशी में भारत के जीत के लिए हवन-पूजन और दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी क्रम में आज स्थानीय लोगों ने सिद्धिविनायक मंदिर में भारत की जीत के लिए हवन पूजन किया.

T-20 विश्वकप फाइनल मैच रविवार को मेलबर्न में खेला जाना है. इसके पहले टी-20 विश्वकप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेला जा रहा है. इसमें टीम इंडिया के फैंस को जीत की उम्मीद है. अगर भारत ने इंग्लैंड को इस मुकाबले में हरा दिया, तो उसका मुकाबला फाइनल में पाकिस्तान से होगा.

मैच जीतने के लिए हवन पूजा करते लोग
वाराणसी के सिद्धिविनायक मंदिर(Siddhi Vinayak Temple of Varanasi) में खेल प्रेमियों द्वारा भारत एवं इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत की जीत के लिए पूजा एवं अर्चना की. लोगों ने कहा कि भारत के जीत के लिए आज हम लोगों ने पूजा की है. जिससे भारत यह मैच जीतकर फाइनल मैच खेलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details