वाराणसीःवाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) पर अब काशी की सभ्यता और संस्कृति की झलक देखने को मिलने वाली है. एयरपोर्ट पर गंगा घाट और नाव की डिजाइन देखने को मिलेगी. इसे लेकर अथॉरिटी ने शनिवार देर रात कुछ डिजाइन की फर्स्ट लुक तस्वीरें जारी की हैं. एयरपोर्ट पर वैदिक मंत्र लिखे हुए मिलेंगे. तकनीक ऐसी होगी कि शीशे नेचुरल लाइट को अंदर की तरफ भेजेंगे, जिससे आंखों को तकलीफ नहीं होगी. यहां पर घंटे-घड़ियाल और काशी की परंपरा आपको देखने को मिलेगी. एयरपोर्ट पर प्राचीनता और आधुनिकता का संगम देखने को मिलेगा. इस पूरे निर्माण को करने के लिए 1000 करोड़ की लागत से 350 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है.
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर जब आप पहुंचेंगे तो लगेगा कि गंगा घाट पर पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट के अंदर का लुक ऐसा तैयार किया जाएगा कि आपको वाराणसी के घाट पर घूमने का अनुभव होगा. इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने डिजाइन तैयार कर ली है, जिसे शनिवार देर रात जारी किया गया है. एयरपोर्ट पर नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग बनाने की तैयारी हो रही है. वाराणसी डेवलेपमेंट इंडेक्स ने अपने एक्स (ट्विटर हैंडल) से इसको लेकर तस्वीरें जारी की हैं. इसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि एयरपोर्ट के विस्तार मे कितना खर्च आने वाला है और इसके विस्तार के लिए कितनी जमीन का अधिग्रहण किया जाना है.
एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 350 एकड़ जमीन
प्रशासन के मुताबिक, वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट का विस्तार किए जाने की योजना है. इसके लिए अगले दो महीने के अंदर 350 एकड़ जमीन की खरीद की जाएगी. इसके लिए एक हजार करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण के मद में जारी किए गए हैं. नई डिजाइन के अनुसार नया इंट्रीगेटेड टर्मिनल भवन और 5 एयरोब्रिज का निर्माण कराया जाएगा. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर खाने-पीने, शॉपिंग करने और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. एयरपोर्ट विस्तार के लिए जिला प्रशासन ने सात गांवों को जमीन अधिग्रहण के लिए चिह्नित किया है.