उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Varanasi Airport पर दिखेंगे घाट और मंदिरों के प्रतीक, 1000 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण - वाराणसी की खबर

Varanasi Airport पर घाट और मंदिरों के प्रतीक भी नजर आएंगे. इसके लिए 1000 करोड़ की लागत से निर्माण चल रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 1:44 PM IST

वाराणसीःवाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) पर अब काशी की सभ्यता और संस्कृति की झलक देखने को मिलने वाली है. एयरपोर्ट पर गंगा घाट और नाव की डिजाइन देखने को मिलेगी. इसे लेकर अथॉरिटी ने शनिवार देर रात कुछ डिजाइन की फर्स्ट लुक तस्वीरें जारी की हैं. एयरपोर्ट पर वैदिक मंत्र लिखे हुए मिलेंगे. तकनीक ऐसी होगी कि शीशे नेचुरल लाइट को अंदर की तरफ भेजेंगे, जिससे आंखों को तकलीफ नहीं होगी. यहां पर घंटे-घड़ियाल और काशी की परंपरा आपको देखने को मिलेगी. एयरपोर्ट पर प्राचीनता और आधुनिकता का संगम देखने को मिलेगा. इस पूरे निर्माण को करने के लिए 1000 करोड़ की लागत से 350 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है.

कुछ ऐसा होगा भीतरी नजारा.



वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर जब आप पहुंचेंगे तो लगेगा कि गंगा घाट पर पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट के अंदर का लुक ऐसा तैयार किया जाएगा कि आपको वाराणसी के घाट पर घूमने का अनुभव होगा. इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने डिजाइन तैयार कर ली है, जिसे शनिवार देर रात जारी किया गया है. एयरपोर्ट पर नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग बनाने की तैयारी हो रही है. वाराणसी डेवलेपमेंट इंडेक्स ने अपने एक्स (ट्विटर हैंडल) से इसको लेकर तस्वीरें जारी की हैं. इसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि एयरपोर्ट के विस्तार मे कितना खर्च आने वाला है और इसके विस्तार के लिए कितनी जमीन का अधिग्रहण किया जाना है.

ये होगी विशेषता.
एयरपोर्ट का रनवे ऐसा होगा.


एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 350 एकड़ जमीन
प्रशासन के मुताबिक, वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट का विस्तार किए जाने की योजना है. इसके लिए अगले दो महीने के अंदर 350 एकड़ जमीन की खरीद की जाएगी. इसके लिए एक हजार करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण के मद में जारी किए गए हैं. नई डिजाइन के अनुसार नया इंट्रीगेटेड टर्मिनल भवन और 5 एयरोब्रिज का निर्माण कराया जाएगा. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर खाने-पीने, शॉपिंग करने और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. एयरपोर्ट विस्तार के लिए जिला प्रशासन ने सात गांवों को जमीन अधिग्रहण के लिए चिह्नित किया है.

एयरपोर्ट का नक्शा.

रनवे के विस्तार के लिए 109 एकड़ जमीन
जानकारी के अनुसार, वाराणसी के बैकुंठपुर, पुरा रघुनाथपुर, सगुनहा, घमहापुर, करमी और बसनी सहित कई गांव इस योजना में शामिल हैं. इन गांवों की 350 एकड़ जमीन एयरपोर्ट के लिए चिन्हित की गई है. इसी जमीन पर नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल भवन का निर्माण प्रस्तावित है. इसके साथ ही एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए पुरा रघुनाथपुर व बसनी में 109 एकड़ जमीन ली जाएगी. घमहापुर, धरमनपुर, सगुनहा, बैकुंठपुर कर्मी और मंगारी से 181 एकड़ जमीन ली जाएगी. एयरपोर्ट के विस्तार में कुल 50,600sqm का निर्माण किया जाएगा.

एयरपोर्ट पर घंटे-घड़ियाल और दिखेंगे गंगा घाट
एयरपोर्ट पर गंगा घाट, घाट पर लगने वाली पंडों की छतरियां, घंटे-घड़ियाल, बेल पत्र के पेड़, पेड़ों पर श्लोक, सीलिंग्स पर बनारसी साड़ी की डिजाइन इन तस्वीरों में देखने को मिल रही है. दीवारों का ऊपरी हिस्सा सारनाथ के प्रतीक की डिजाइन का है. इसके साथ ही वेटिंग हॉल में काशी के मंदिर की तरह माहौल तैयार किया जाएगा. इस जगह पर काशी की पारंपरिक वस्तुओं से सजवाट की जाएगी. एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स के आने वाले एरिया में दीवारों पर गंगा और घाटों पर लगने वाली छतरियों की डिजाइन तैयार की जाएगी. इसके साथ ही पूरी डिजाइन ऐसी होगी कि लोगों को वाराणसी में होने का अहसास हो.

ये भी पढे़ंः अयोध्या, वाराणसी एवं नैमिषारण्य में हेलीपोर्ट के लिए जमीन चिन्हित, तीस वर्षों की होगी लीज

ये भी पढ़ेंः Tourism in UP : उत्तर प्रदेश के आठ जिलों के 15 स्थलों को संरक्षित करेगा पर्यटन विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details