उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: साप्ताहिक लॉकडाउन में खुला मिला रेस्टोरेंट

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सप्ताह के अंतिम दो दिन यानी हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का फैसला किया है. सरकार के इस आदेश का उल्लंघन करने पर वाराणसी में रेस्टोरेंट शॉप को सात सितंबर की रात्रि तक पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

varanasi latest news
वाराणसी में साप्ताहिक लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर स्वीट शॉप बंद.

By

Published : Aug 30, 2020, 3:04 PM IST

वाराणसी: कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी करने का आदेश जारी किया था. शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक प्रतिबंध जारी रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. इसके बावजूद इसका उल्लंघन किया जा रहा है. काशी में एक मिठाई व रेस्टोरेंट शॉप मालिक को आदेश का उल्लंघन करना महंगा पड़ गया. इस मामले में एसएससी के निर्देश पर उक्त दुकान को एक सप्ताह तक बंद कर दुकानदार को होम क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश दिए हैं.

दरसअल, कचहरी गोलघर स्थित भाग्यश्री स्वीट हाउस व फैमिली रेस्टोरेंट के मालिक दुकान खोलकर जनपद में लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करते हुए पाया गया. दुकान मालिक भाग्यश्री स्वीट हाउस/फैमिली रेस्टोरेंट गोलघर कचहरी को सात सितंबर की रात्रि तक पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा संक्रमण से बचाने के लिए अनिवार्य रूप से इस अवधि में मालिक को होम क्वारंटाइन करने के भी आदेश दिए गए हैं.

दरअसल, शनिवार दोपहर बाद एसएसपी अमित पाठक साप्ताहिक लॉकडाउन को लेकर निरीक्षण करने के लिए स्वयं निकले थे. इस दौरान उन्होंने कचहरी गोलघर स्थित मिठाई की दुकान को खुला पाया, जिसके बाद उन्होंने यह कार्रवाई करते हुए सख्ती से इसके पालन के लिए संबंधित थानेदार को निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details