वाराणसी : वेतन न मिलने से नाराज सैकड़ों सफाईकर्मियों ने जिले के अस्सी घाट पर एकजुट होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कार्य बहिष्कार करते हुए अपने बकाए वेतन की मांग की. सफाईकर्मियों ने बताया कि एक निजी कंपनी विशाल प्रोटेक्शन फोर्स में लगभग 100 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. वो अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक, घाटों की सफाई करते हैं. वेतन नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. इसके चलते उन्होंने कंपनी और नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पूरे भारत में स्वच्छता अभियान की शुरुआत अस्सी घाट से किया था. इसके बाद से ही पूरे देश में सफाई अभियान उभर कर आया. लेकिन उनके संसदीय क्षेत्र में ही सफाई कर्मचारियों को बीते दो महीनों से वेतन न मिलने के कारण उन्हें प्रदर्शन करना पड़ा. इस दौरान प्रदर्शनकारी महिला शीला ने बताया कि नवंबर महीने के बाद से लेकर अब तक वेतन नहीं मिला है.
महिला शीला ने बताया कि विशाल प्रोटेक्शन फोर्स नाम की एक कंपनी है. कंपनी की तरफ से 7500 रुपये प्रति महीने वेतन देने की बात कही गई थी. लेकिन दो महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है. अभी तक उनका वेतन नहीं मिला है. इसके चलते सभी सफाईकर्मी कार्य बहिष्कार कर कंपनी और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.