वाराणसी:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बनाए गए ट्रस्ट के बाद चल रहे विवाद और साधु-संतों की नाराजगी पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी को इस मामले में कोई आपत्ति होनी चाहिए. क्योंकि कहीं न कहीं से यह सभी की सहमति से हुआ है. सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ मिलकर राम मंदिर का निर्माण करना चाहिए, न कि इसका विरोध करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि महंत नृत्य गोपाल दास हम सभी के आदर्श हैं और उनके नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण होगा. उनके नेतृत्व में यह आंदोलन आज यहां तक पहुंचा है. साधु-संतों को राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर नाराज नहीं होना चाहिए. सभी को एकजुट होकर राम मंदिर का निर्माण करने में आगे आना चाहिए.