उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के बयान पर स्वतंत्र देव सिंह का पलटवार, कहा- पागल हो गए हैं कांग्रेसी - राहुल गांधी की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी पर दिए गए बयान

यूपी के वाराणसी में पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी पर दिए राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेसी पागल हो गए हैं. सभी पागलों जैसी बातें कर रहे हैं.

swatantra dev singh in varanasi
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना.

By

Published : Feb 7, 2020, 4:41 PM IST

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को राहुल गांधी की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी पर दिए गए बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी पागल हो गए हैं और सभी पागलों जैसी बात कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली में मनीष सिसोदिया के ओएसडी की गिरफ्तारी पर भी बयान देते हुए कहा कि जो भी भ्रष्टाचार करेगा. उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और अगर मंत्री के रहते हुए भ्रष्टाचार हुआ है तो इसकी जांच भी सही तरीके से होनी चाहिए.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना.

स्वतंत्र देव सिंह वाराणसी में पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी की तरफ से पीएम मोदी को डंडा मारे जाने को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि कांग्रेसी पागल हो चुके हैं. पहले से ही कांग्रेसियों के बयान अजीब तरीके के आते रहे. हमेशा यह लोग पागलों जैसी बातें करते हैं. इनकी बातों से लगता है कि ये पागल हो चुके हैं.

मनीष सिसोदिया के ओएसडी के दिल्ली में गिरफ्तार किए जाने पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में कोई भी लिप्त पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. प्रधानमंत्री मोदी का सपना भ्रष्टाचार मुक्त भारत है. इसी को आगे बढ़ाते हुए जो भी ऐसे कामों में शामिल होगा, उस पर एक्शन होगा. मंत्री के रहते हुए यह भ्रष्टाचार हुआ है. निश्चित तौर पर इस मामले की जांच भी सही तरीके से होनी चाहिए.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप, सपा, बसपा, ममता, माया से उम्मीद ही क्या की जा सकती है. यह लोग कभी देश हित में कोई निर्णय नहीं लेंगे. सिर्फ देश और प्रदेश को लूटने का काम ही इन लोगों ने किया है.

ये भी पढ़ें: वाराणसी: बीएचयू रंगारंग कार्यक्रम के साथ 'आकांक्षा' 2020 का हुआ समापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details