उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने योगी को दी शुभकामना, कहाः पूरे देश की बागडोर संभालें आदित्यनाथ - जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती

धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी से सैकड़ों की संख्या में संत योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. काशी के सुमेरू पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने योगी आदित्यनाथ को शुभकामनाएं दी हैं.

etv bharat
योगी को दी शुभकामना

By

Published : Mar 25, 2022, 10:35 AM IST

Updated : Mar 25, 2022, 2:19 PM IST

वाराणसीःधर्म और अध्यात्म की नगरी काशी से सैकड़ों की संख्या में संत आज योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इस मौके पर काशी के सुमेरू पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने योगी आदित्यनाथ को शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरा संत समाज उन्हें आगे चलकर देश की बागडोर संभालने का आशीर्वाद देता है. सूर्य उदय के साथ ही संतों ने विधि विधान से पूजन पाठ किया. इसके साथ ही प्रदेश में शांति, खुशहाली और अमन के लिए भगवान से कामना की.

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. जिसमें योगी आदित्यनाथ सीएम और उनके मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों को शपथ दिलाया जाएगा. योगी आदित्यनाथ के सीएम पद की शपथ लेने पर संत समाज में खुशी का माहौल है. उनका कहना है कि एक संत प्रदेश का दोबारा सीएम बनने जा रहा है.

योगी को दी शुभकामना

इसे भी पढ़ें- शपथ ग्रहण: राजनीतिज्ञ, उद्योगपति और बॉलीवुड हस्तियां बनेंगी साक्षी, देखें पूरी लिस्ट

काशी सुमेरू पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि संत समाज योगी आदित्यनाथ को अत्यधिक पसंद करता है. अच्छी चीज ये है कि एक संत को मुख्यमंत्री के रूप में रहना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संत समाज की कामना है कि प्रदेश ही नहीं, बल्कि आगे जाकर वो देश की बागडोर संभालें. पूरे संत समाज का आशीर्वाद उनके साथ है. प्रदेश में अमन, शांति और सद्भाव हो, इसके साथ ही गाय का संरक्षण हो. गौशालाओं के साथ नंदीशाला का भी समर्थन और संरक्षण हो. संत समाज ऐसी मंगल कामना करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 25, 2022, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details