वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी के डुमराव बाग में स्थित सुमेरु पीठाधीश्वर स्वामी शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती ने ओवैसी, यासीन मलिक और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि अखिलेश पढ़ा-लिखा मूर्ख आदमी है. वह कहता है दो पत्थर रख दो झंडा रख दो तो मंदिर हो जाता है. यह अखिलेश के मंदबुद्धि का परिचायक है. ऐसा किसी भी सनातन धर्म के उपनिषदों पुराणों में उल्लेख नहीं है.
ओवैसी की जवाब पर किया पलटवार
स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा ओवैसी तो पागल और मूर्ख है. सुमेरु पीठाधीश्वर सरकार से मांग करते हुए कहा कि ओवैसी की संसद सदस्यता रद्द होनी चाहिए. वह देश का शांति और अमन चैन बिगाड़ना चाहता है. मुसलमानों ने भी उसे अपना रहनुमा मानने से मना कर दिया. कई मुसलमानों ने इस बात को स्वीकार किया है कि जो मंदिर तोड़ने वाले मुसलमान थे वे हमारे नहीं थे.