वाराणसीःगोरक्षनाथ मंदिर पर हुए हमले के प्रयास की निंदा पूरे देश के साधु संतों द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में अखिल भारतीय संत समाज ने भी इस घटना की निंदा की है. समाज ने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही पूर्ण जांच की भी मांग की है. संतों का कहना है कि एक विशेष समुदाय द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में दंगा और माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. अखिल भारतीय संत समिति के मंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि ये पढ़े लिखे हों या जाहिल हों इनकी करतूत तो एक जैसी होती है.
उन्होंने कहा मोहम्मद मुर्तजा गोरक्षनाथ मंदिर में हथियार लेकर घुस आया जबकि वो आईआईटी मुंबई का पास आउट है. आप कल्पना कर सकते हैं इसके पास से एयर टिकट के अलावा और कई चीजें प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि यह सब सुनियोजित है. दरअसल पूरे उत्तर प्रदेश में चुनावी पराजय को न पचा पाने के कारण मुसलमान दंगे की आग में झोंकने के लिए किसी हद तक जाएगा.
गोरक्षनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर बोले स्वामी जितेंद्रानंद- केंद्र और प्रदेश सरकार करे घटना की जांच - मोहम्मद मुर्तजा गोरक्षनाथ मंदिर
गोरक्षनाथ मंदिर पर हुए हमले के प्रयास को लेकर अखिल भारतीय संत समाज ने घटना की निंदा की है. अखिल भारतीय संत समिति के मंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि ये पढ़े लिखे हों या जाहिल हों इनकी करतूत तो एक जैसी होती है. गोरक्षनाथ मंदिर के बहाने उत्तर प्रदेश को दहलाने और दंगों की आग में झोंकने की साजिश तो नहीं है.
स्वामी जितेंद्रानंद
स्वामी जितेंद्रानन्द ने आगे कहा कि मुर्तुजा आतंकवादी साजिश का एक मोहरा मात्र है. भारत सरकार और यूपी सरकार को जांच करना चाहिए कि गोरक्षनाथ मंदिर के बहाने उत्तर प्रदेश को दहलाने और दंगों की आग में झोंकने की साजिश तो नहीं है. कल को सरकार ये ना बोलें कि लाइन ऑर्डर फेल हो गया है इसलिए इसकी पूरी जांच होनी चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप