वाराणसी : यूपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने से पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर बवाल शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की है. धर्म की नगरी काशी के संतों ने भगवान राम से राहुल गांधी की तुलना करने पर नाराजगी जताई है. अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कांग्रेस पार्टी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद से सवाल किया है कि क्या वह राहुल गांधी की तुलना पैगंबर मोहम्मद से कर सकते हैं (Salman Khursheed Ram Rahul Gandhi).
सलमान खुर्शीद के राहुल गांधी को राम बताने पर भड़के काशी के संत
काशी में भगवान राम से राहुल गांधी की तुलना करने पर संत समाज नाराज है जिसे लेकर अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कांग्रेस पार्टी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद पर जमकर तंज कसा है. संत समाज में इस बयान को लेकर काफी नाराजगी है (Salman Khurshid statement on ram).
बता देंकि यूपी में 3 जनवरी से राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने वाली है. उससे पहले उत्तरप्रदेश में यात्रा के कोर्डिनेटर पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर दी . भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सलमान खुर्शीद ने कहा कि भगवान राम' की खड़ाऊं बहुत दूर तक जाती है तो कभी-कभी खड़ाऊं लेकर भी चलना पड़ता है. हमेशा भगवान राम नहीं पहुंच पाते हैं. भरत जी उनकी खड़ाऊं लेकर चलते हैं. खड़ाऊं लेकर हम यूपी में चले हैं, यूपी में खड़ाऊ पहुंच गई है तो राम भी पहुंचेंगे, यह हमारा विश्वास है.
सलमान खुर्शीद के इस बयान की अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने निंदा की. स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने सलमान खुर्शीद से पूछा कि क्या वह खुशी से राहुल गांधी की तुलना मोहम्मद से कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भगवान राम से तुलना करने से पहले कांग्रेसी यह क्यों भूल जाती है कि रामसेतु को इस पार्टी ने मिथक बताया था. राम को कांग्रेस काल्पनिक और एक उपन्यास का पात्र बता चुकी है. राम जन्मभूमि पर फैसले और राम मंदिर के निर्माण पर लगाने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद के इस बयान को हिंदू समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा.