वाराणसी :ज्ञानवापी के वाजुखाने में पूजा करने की जिद पर अड़े स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बीते 4 दिनों से अनशन पर हैं. अनशन के चौथे दिन उन्होंने डीएम वाराणसी पर बड़ा आरोप लगाया है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आरोप लगाया है कि वाराणसी के जिलाधिकारी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं.
अविमुक्तेश्वरानंद ने एलाना किया कि वह जिलाधिकारी के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का केस दाखिल करेंगे. उन्होंने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग के प्रोटेक्शन को लेकर जो बात कही है. उसमें साफ लिखा हुआ है कि शिवलिंग का पूरी तरह से प्रोटेक्शन करना है. जिसमें सभी प्रकार शामिल होते हैं. इसके अंतर्गत पूजा-पाठ भी शामिल है. लेकिन वाराणसी के जिलाधिकारी इस बात को नहीं मान रहे.
स्वामी का कहना है कि वाराणसी जिलाधिकारी की लापवाही के लिए उनके ऊपर कोर्ट की अवमानना का केस होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम जिलाधिकारी को अवमानना का नोटिस देंगे. नोटिस का जवाब ना देने पर वह कोर्ट में जिलाधिाकारी के खिलाफ केस करेंगे. स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद ने बनारस में प्रतिकार यात्रा की याद दिलाते हुए कहा कि राज्य सरकार अगर मेरी बातों को नहीं मानेगी, तो वह धर्म सेना बना लूंगा. उन्होंने कहा कि मैं 11 लाख सैनिकों को बुलाकर आंदोलन को भव्य रूप दूंगा. गौरतलब है कि बनारस में दुर्गा प्रतिमा को गंगा में विसर्जित करने के विरोध को लेकर प्रतिकार यात्रा निकाली गई थी. जिसमें लाखों लोगों की भीड़ हुई थी और उस समय जमकर बवाल हुआ था.
इसे पढ़ें- Gyanvapi Case: अखिल भारतीय संत समिति का बड़ा एलान, शिव उपासना से निकलेगा समाधान