उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: स्वामी अड़गड़ानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती - वाराणसी अस्पताल

यथार्थ गीता के रचनाकार और करोड़ों की आस्था से जुड़े, परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद जी की तबीयत बुधवार को अचानक खराब हो गई. शाम को उन्हें मीरजापुर के सक्तेशगढ़ आश्रम से वाराणसी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्वामी अड़गड़ानंद महाराज.
स्वामी अड़गड़ानंद महाराज.

By

Published : Sep 3, 2020, 10:46 PM IST

वाराणसी: यथार्थ गीता के रचनाकार और करोड़ों की आस्था से जुड़े परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद जी की तबीयत बुधवार को अचानक खराब हो गई. शाम को उन्हें मीरजापुर के सक्तेशगढ़ आश्रम से वाराणसी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.

स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि फेफड़े में संक्रमण के चलते उनको सांस लेने में कुछ दिक्कत आ रही थी. हालांकि अभी ज्यादा परेशानी की बात नहीं है. दूसरी तरफ यह खबर मिलते ही उनके अनुयायियोंं का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला जारी है. हालांकि महाराज जी के नजदीकी लोगों का कहना है कि उनकी तबीयत स्थिर है. अभी वो दो से तीन दिन अस्पताल में ही रहेंगे.

दरअसल, स्वामी अड़गड़ानंद जी को सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं तेजी से यह अफवाह भी उड़ गयी कि महाराज जी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. हालांकि अस्पताल और उनके नजदीकी लोग अभी इस बात से इनकार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details