वाराणसी: ऑनलाइन फूड प्लेटफार्म (online food platform)पर बड़े ब्रांड के रेस्टोरेंट्स के साथ ही आप काशी के स्ट्रीट वेंडरों के फास्ट फूड का स्वाद भी चख सकेंगे. योगी सरकार रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों को देश की नामी फूड डिलिवरी ऐप पर ऑनबोर्ड करा रही है. इससे इनकी बिक्री दोगुनी हो गई. इसके अलावा वाराणसी के स्ट्रीट वेंडरों को वेंडिंग जोन बनाकर दे दिया गया है, जिससे अब इनको कोई सरकारी विभाग परेशान भी नहीं करता है.
दरअसल, देश के नामचीन फूड ब्रांड जिन ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपना सामान बेचते हैं, उसी पर अब बनारस के रेहड़ी पटरी व्यवसाई भी बेच रहे हैं. योगी सरकार ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर काशी के ठेला पटरी व्यवसायी के उत्पादों को ऑनबोर्ड कर दिया है. इसके लिए सरकार ने न सिर्फ वेंडिंग जोन बनाकर दिया है बल्कि व्यापार को नई ऊंचाई देने के लिए इन्हें बड़े फूड डिलीवरी ऐप से भी जोड़ा जा रहा है ताकि इन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न हो सके.
यह भी पढ़ें- बड़े ब्रांड का झांसा देकर करते थे साइबर फ्राड, पुलिस ने किया गिरफ्तार