वाराणसी.जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के छितौनी गांव स्थित कान्हा उपवन के पास मौनी बाबा की कुटिया पर लगभग 20 वर्षों से रह रहे सूर्यबली यादव उर्फ बाबा जी की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी.
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत मौनी बाबा कुटिया में सूर्यबली यादव करीब 20 सालों से रहकर कुटिया की देखभाल करते थे. यहां शराब पीना पूरी तरह से मना था.
बताया जाता है कि बुधवार रात लगभग 9 बजे के आसपास एक व्यक्ति शराब पीने के लिए आया था. उसे सूर्यबली ने मना किया था जिससे उन दोनों के बीच काफी कहासुनी भी हुई. इसी के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि सूर्यबली की उसी शख्स ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.