वाराणसीः ज्ञानवापी मस्जिद के वीडियो सर्वेक्षण के आदेश के बाबत आज दूसरे दिन भी वीडियोग्राफी की कार्रवाई जारी रही. सुबह 8 बजे से 12 बजे तक होने वाली वीडियोग्राफी की कार्रवाई को भीषण गर्मी और तपिश की वजह से थोड़ा डिले करना पड़ा. क्यों कि लगातार कार्रवाई जारी रहने की वजह से टीम में शामिल महिलाओं और अन्य लोगों को परेशानी होने लगी थी. जिसकी वजह से शामिल वकील कमिश्नर ने कार्रवाई को कुछ देर रोक कर आराम करने के बाद करीब 11.30 बजे कार्रवाई दोबारा शुरू करवाई. जिसके बाद ये कार्रवाई करीब 1.15 बजे तक चली और 1.30 बजे सभी वादी प्रतिवादी समेत अन्य लोग बाहर निकले.
इस दौरान बातचीत में हिंदू पक्ष के मुख्य अधिवक्ता और विश्व वैदिन सनातन संघ के अध्यक्ष डॉक्टर हरिशंकर जैन ने अंदर कार्रवाई पर संतोष जताते हुए मिले साक्ष्यों के आधार पर अपने वाद को मजबूत बताया है. इसके अतिरिक्त अधिवक्ता विष्णु जैन ने भी बातचीत करते हुए साफ तौर पर कहा कि अंदर जो कुछ भी मिला है, वो उम्मीद से ज्यादा है.
दरअसल 8 अप्रैल 2022 को कोर्ट ने श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन मामले में दायर की गई राखी सिंह समेत अन्य चार महिलाओं की ओर से याचिका पर सुनवाई करते हुए अजय कुमार मिश्रा को वकील कमिश्नर के तौर पर नियुक्त कर पूरे मामले को स्पष्ट करने के लिए ज्ञानवापी परिसर की वीडियोग्राफी का आदेश दिया था. लेकिन इस मामले में तमाम अड़चनों के बाद 26 अप्रैल को कोर्ट ने पुराने इसी आदेश को स्थिर रखते हुए पुराने आदेश के मुताबिक ही कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिये थे. जिसके बाद छह और सात मई को कार्रवाई शुरू भी हुई थी. लेकिन मुस्लिम पक्ष की ओर से अंदर दाखिल न होने के आदेश का हवाला देते हुए उस वक्त विरोध हुआ और कार्रवाई रोकनी पड़ी.
फिलहाल 2 दिन की कार्रवाई के मद्देनजर ज्ञानवापी परिसर का करीब 90 फीसदी वीडियो सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है. इस बारे में मुस्लिम पक्ष के वकील का कहना है कि बाकी के 10 फीसदी का काम सोमवार की सुबह 8 बजे से शरू होगा और ऐसा माना जा रहा है कि करीब 2 घंटे में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.