उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमने ऐसा कभी नहीं कहा था कि अपराध बिल्कुल खत्म ही कर देंगे: सुरेश खन्ना - वाराणसी ताजा खबर

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश खन्ना ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि यूपी में क्राइम कंट्रोल में है. हमने ऐसा कभी नहीं कहा था कि अपराध बिल्कुल खत्म ही कर देंगे.

यूपी में बढ़ते अपराध पर सुरेश खन्ना की प्रतिक्रिया.
यूपी में बढ़ते अपराध पर सुरेश खन्ना की प्रतिक्रिया.

By

Published : Aug 12, 2020, 6:12 AM IST

वाराणसी: प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर योगी सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐेसे में बुलंदशहर सुदीक्षा की मौत के बाद से प्रदेश में सनसनी का माहौल है. इस सबके बीच कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश खन्ना ने कहा है कि यूपी में क्राइम कंट्रोल में है. हमने ऐसा कभी नहीं कहा था कि अपराध बिल्कुल खत्म ही कर देंगे.

यूपी में बढ़ते अपराध पर सुरेश खन्ना की प्रतिक्रिया.

दरअसल मंत्री सुरेश खन्ना वाराणसी पहुंचे थे. यहां पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने कहा कि सीएम योगी को लोग देश के नंबर वन मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे हैं. प्रदेश में अगर कोई भी अपराध करता है तो उसे सजा भी मिलती है.

सुदीक्षा मामले पर क्या बोले सुरेश खन्ना
सुदीक्षा मामले पर उन्होंने कहा कि मैं गाड़ी से वाराणसी आया हूं. मैं पल-पल की खबरों से अपडेट नहीं रहता हूं. वहीं सपा के यूपी में जंगलराज वाले बयान पर मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सपा के पास कोई काम नहीं है. इसीलिए वो लोग कुछ भी बोलते रहते हैं.

कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों पर कैबिनेट मंत्री का कहना था कि लोग सरकारी नियमों का पालन करें यही बचाव का तरीका है. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर आप कोरोना से सुरक्षित रह सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details