उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DLW के निगमीकरण का पूर्व मंत्री ने किया विरोध, कहा- कर्मचारियों की भी सुनें पीएम मोदी - पीएम नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित देश के सबसे बड़े डीजल इंजन डीएलडब्ल्यू के निगमीकरण करने का सपा के पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल ने विरोध किया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से निवेदन किया है कि वह एक बार डीएलडब्ल्यू के कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनें .

मीडिया से बात करते पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल

By

Published : Aug 25, 2019, 11:29 PM IST

वाराणसी:पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में देश के सबसे बड़े डीजल इंजन डीएलडब्ल्यू के निगमीकरण की बात चल रही है. पिछले कई महीनों से डीएलडब्लू कर्मचारियों सहित अन्य कई सामाजिक संस्थाएं लगातार विरोध कर रही हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल ने पीएम मोदी से डीएलडब्ल्यू कर्मचारियों से बात करने का निवेदन किया है.

मीडिया से बात करते पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल.

इसे भी पढ़ें:- वित्त मंत्री आज वाराणसी में, उद्योगों की सेहत का जायजा लेंगी

सपा के पूर्व मंत्री ने पीएम मोदी से किया निवेदन-

  • पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल ने वाराणसी स्थित डीजल रेल इंजन कारखाने के निगमीकरण का विरोध किया.
  • सुरेंद्र पटेल ने कहा कि सरकार ने जनता और डीरेका के श्रमिकों के साथ विश्वासघात किया है.
  • कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन करते हुए सुरेंद्र पटेल ने कहा कि इस संघर्ष में वाराणसी की जनता को भी लामबंद किया जाएगा.

डीजल इंजन कारखाना जिस जमीन पर बना है, वह जमीन पूर्वजों ने सरकार के लोगों को रोजगार के लिए दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी वाराणसी आएं वह डीएलडब्लू के कर्मचारियों से मिलें और समस्या का निराकरण करें.

सुरेंद्र पटेल, पूर्व मंत्री, सपा सरकार

सुरेंद्र पटेल नेकहा किजब तक लिखित आदेश नहीं आता है, तब तक वह इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे. यदि पीएम मोदी डीएलडब्ल्यू के कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्या का समाधान नहीं करते हैं तो काशी की जनता एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details