वाराणसी:पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में देश के सबसे बड़े डीजल इंजन डीएलडब्ल्यू के निगमीकरण की बात चल रही है. पिछले कई महीनों से डीएलडब्लू कर्मचारियों सहित अन्य कई सामाजिक संस्थाएं लगातार विरोध कर रही हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल ने पीएम मोदी से डीएलडब्ल्यू कर्मचारियों से बात करने का निवेदन किया है.
इसे भी पढ़ें:- वित्त मंत्री आज वाराणसी में, उद्योगों की सेहत का जायजा लेंगी
सपा के पूर्व मंत्री ने पीएम मोदी से किया निवेदन-
- पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल ने वाराणसी स्थित डीजल रेल इंजन कारखाने के निगमीकरण का विरोध किया.
- सुरेंद्र पटेल ने कहा कि सरकार ने जनता और डीरेका के श्रमिकों के साथ विश्वासघात किया है.
- कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन करते हुए सुरेंद्र पटेल ने कहा कि इस संघर्ष में वाराणसी की जनता को भी लामबंद किया जाएगा.