वाराणसी:काशी में तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है और इस समय बनारस में कई नामचीन कलाकार मौजूद हैं. इस क्रम में भोजपुरी फिल्मों के नामचीन अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भी बनारस पहुंचे हैं. वहीं, खेसारी लाल यादव से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने बनारस पहुंचे खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)ने बातचीत के दौरान फिल्म महोत्सव को लेकर अपनी बातें रखीं. साथ उन्होंने कहा कि कार तो कई कंपनियां बनाती हैं. बीएमडब्ल्यू भी बनती है तो मारुति भी, लेकिन उन कारों को सड़कों पर चलाने के लिए बेहतर सड़क होना अनिवार्य है. कुछ लोग हैं, जो बेहतर सड़क बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इससे निश्चित तौर पर बेहतर चीजें होंगी.
वहीं, खेसारी लाल यादव ने यूपी में फिल्म सिटी के साथ गोरखपुर में भविष्य में भोजपुरी फिल्म सिटी बनाए जाने की प्लानिंग पर कहा कि मैं किसी भी चीज के लिए पहले अपनी प्रतिक्रिया नहीं रखता हूं. मेरा मानना है कि चीजें तैयार हो जाए तो मैं अपनी प्रतिक्रिया रखूं तो ज्यादा बेहतर होगा. आज काशी में यह स्थान बनकर तैयार हो गया है तो मैं इसके बारे में खुलकर अपनी बातें रख सकता हूं. इसके बारे में मैं जानकारी भी दे सकता हूं, लेकिन जो चीज अभी बनी ही नहीं है, उसके बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा.
इसे भी पढ़ें - 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' मैराथन के लिए भारी उत्साह, पंजीकरण कराने के लिए उमड़ी भीड़