वाराणसी: आसमान में आज ब्लू मून दिखेगा. चांद नीली रोशनी लिए हुए दिखाई देगा. इस दौरान चांद बड़ा और अधिक चमकीला दिखेगा. खगोलविदों का कहना है कि चांद इस दिन अपने सामान्य साइज से करीब 8 फीसदी बड़ा दिखाई देगा. इसे सुपरमून कहा जाता है. ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक यह दिन लोगों के लिए काफी शुभ होगा. भक्त इस दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक करते हैं तो लाभ मिलेगा.
काशी हिंदु विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि एक अगस्त को भी सुपरमून दिखाई दिया था. दूसरा सुपरमून जिसे हम ब्लूमून के नाम से भी जानते हैं, यह आज यानी 30 अगस्त को दिखाई देगा. इस समय चंद्रमा सामान्य से 8 फीसदी बड़ा दिखाई देगा. यह बहुत ही चमकीला होगा. इस पर सूर्य की किरणें पड़ेंगी. यह पृथ्वी के काफी नजदीक भी होगा. ऐसे में यह एक महत्वपूर्ण और देखने लायक अच्छी खगोलीय घटना होगी.
कैसे चंद्रमा दिखेगा नीलाः प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि हर पूर्णिमा को चंद्रमा बड़ा दिखाई देता है, लेकिन कुछ ऐसे समय होते हैं जिसमें चंद्रमा पृथ्वी के और भी नजदीक होता है. उसकी साइज बढ़ने के साथ ही उसका चमकीलापन भी अधिक हो जाता है. इस बार जैसे इसका साइज 8 फीसदी बढ़ जाएगा और करीब 16 फीसदी चंद्रमा की चमक भी बढ़ जाएगी. क्योंकि, यह सूरज और पृथ्वी के अधिक नजदीक होगा. यह घटना बहुत ही महत्वपूर्ण होगी. इस दौरान हमें ब्लू मून दिखाई देगा. इसमें चमक के कारण नीलापन आ जाएगा.