उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: राजभर समाज को एकजुट करने के लिए हुआ प्रतिनिधि बैठक का आयोजन - सुहेलदेव राजभर प्रतिनिधि बैठक

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सुहेलदेव राजभर प्रतिनिधि बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक का उद्देश्य राजभर समुदाय को एकजुट करना बताया जा रहा है.

etv bharat
सुहेलदेव राजभर प्रतिनिधि बैठक.

By

Published : Jan 7, 2020, 10:23 PM IST

वाराणसी: जिले में मंगलवार को सुहेलदेव राजभर प्रतिनिधि बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में सुनील बंसल और अनिल राजभर ने शिरकत की. दरअसल ओमप्रकाश राजभर के भाजपा से अलग होने के बाद से ही पार्टी राजभर समाज को साधने में जुटी हुई है. इसी क्रम में वाराणसी में इस बैठक का आयोजन हुआ.

सुहेलदेव राजभर प्रतिनिधि बैठक.
  • वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अध्ययन हॉल में बैठक का आयोजन हुआ.
  • इस कार्यक्रम का नाम सुहेलदेव राजभर प्रतिनिधि बैठक रखा गया था.
  • बैठक में सुनील बंसल, अनिल राजभर सहित पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल हुए.
  • इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राजभर समुदाय को एकजुट करना बताया जा रहा है.

बैठक के बाद अनिल राजभर ने मीडिया के सवालों का जबाव दिया. ओमप्रकाश राजभर ने पीएम मोदी और गृहमंत्री देश के नागरिक होने का सबूत दें, इस सवाल पर अनिल राजभर ने कहा कि सड़क पर चलने वालों लोगों को स्तर देखकर बात करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- ओमप्रकाश राजभर बोले, पहले शाह और मोदी साबित करें अपनी नागरिकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details