वाराणसी: जातिगत जनगणना और एक समान अनिवार्य शिक्षा लागू करने की मांग को लेकर के सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) की ओर से सावधान यात्रा शुरू की गई है. यह सावधान यात्रा मंगलवार को वाराणसी (Savdhan Yatra in varanasi) पहुंची, जहां यात्रा का मुनारी में भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान एक वृहद जनसभा भी आयोजित की गई. जनसभा में सुभासपा अध्यक्ष ने आम जनमानस को सावधान करते हुए सरकार से जाति के हिसाब से जनगणना कराने की मांग उठाई.
दरअसल सुभासपा द्वारा 26 सितंबर से लखनऊ में सावधान यात्रा की शुरुआत की गई. सावधान यात्रा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से होते हुए पटना में जाकर भव्य जनसभा के साथ समाप्त होगी. इस यात्रा में सुभासपा का साथ भागीदारी एवं लोक एकता पार्टी दे रही है.
मुख्यमंत्री से मुलाकात पर बोले राजभर
इस दौरान मंगलवार को वाराणसी में आयोजित जनसभा को सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Subhasp President Omprakash Rajbhar) ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह यात्रा आम जनमानस को सावधान करने के लिए है. जब तक प्रदेश में जातिवार जनगणना नहीं हो जाता, तब तक गरीबों को उनका हिस्सा नहीं मिलेगा. जातिवार जनगणना करा करके जितनी संख्या हो, गरीब जनता को उतना हिस्सा दिलाना हमारा काम है. इसी को लेकर यह यात्रा निकाली जा रही है. मुख्यमंत्री से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि आम जनमानस के हित और जातिवार जनगणना, एक समान शिक्षा, अनिवार्य शिक्षा और फ्री शिक्षा लागू कराने के लिए यदि हमको मुख्यमंत्री के अलावा प्रधानमंत्री से भी मिलना होगा, तो हम जाकर मिलेंगे और जनता के पक्ष को रखेंगे.