वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अनोखे तरीके से महंगाई का विरोध प्रदर्शन किया गया. वरुणा नदी स्थित शास्त्रीय घाट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर रखकर, सब्जी की माला, नोटों की माला और गले में फांसी का फंदा लगाकर धरने पर बैठे. कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश, देश का सबसे महंगा प्रदेश बन चुका है और इस पर न तो प्रधानमंत्री का ध्यान है और न ही सूबे के मुखिया का.
दिग्गज नेताओं पर साधा निशाना
शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन कर लोगों को यह बताने की कोशिश की कि किस तरीके से देश में सबसे महंगा प्रदेश उत्तर प्रदेश बन चुका है. यही नहीं कार्यकर्ताओं ने बातों ही बातों में स्मृति ईरानी से लेकर के उन सारे दिग्गज नेताओं तक पर निशाना साधा, जो कभी कांग्रेस के कार्यकाल में सिलेंडर से लेकर चूड़ियां भेजने तक की बातें किया करते थे.
महंगाई का विरोध प्रदर्शन. महंगाई से परेशान मध्यम वर्गकार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि जिस तरीके से आज उत्तर प्रदेश में महंगाई की दर बढ़ी है. उससे गरीब और मध्यम वर्ग परिवार सबसे ज्यादा परेशान है.
बीजेपी और सुहेलदेव पार्टी का अधूरा साथ
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी कभी भारतीय जनता पार्टी से कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात करती थी. मगर पार्टी के कुछ हकों की मांग को लेकर ओमप्रकाश राजभर और अमित शाह में बातें बन नहीं पाई, जिसके बाद ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ दिया.
राम मंदिर पर बोले कार्यकर्ता
राम मंदिर को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता शशि प्रताप सिंह का कहना है कि आप मंदिर बनाइए, इस पर हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जिस तरह से पूरे देश का सबसे महंगा प्रदेश उत्तर प्रदेश बन चुका है. इसके लिए महंगाई दर को भी घटाना चाहिए, ताकि उत्तर प्रदेश में रहने वाला मध्यम वर्ग परिवार अपने घर को चला सके.
इसे भी पढ़ें:-वाराणसी: पर्यटन विभाग गंगा में चलाएगा क्रूज, पर्यटकों की संख्या में होगा इजाफा